पानीपत:अगर आप पटाखा बजाने वाली बुलेट को सड़कों पर दौड़ा रहे हैं तो अब आप सतर्क हो जाएं या फिर अपने साथ एक मैकेनिक को भी साथ रख लें. क्योंकि अब बुलेट पर पटाखा बजाकर हुडदंग करने वाले लोगों की खैर नहीं है. पानीपत पुलिस ने एक अनोखी पहल (panipat police campaign) चलाई है. इस पहल में पानीपत पुलिस ने एसडीएम ऑफिस से जिलेभर की सभी बुलेट के रजिस्ट्रेशन डिटेल निकाली है. रजिस्ट्रेशन डिटेल के जरिए पुलिस ने जांच करनी शुरु कर दी है. यही नहीं सभी थानों में डिटेल भेजकर थाना प्रभारी को पटाखा बुलेट को इंपाउंड करने के निर्देश भी दिए गए हैं.
मैकेनिक लाओ मोटरसाइकिल ले जाओ:पानीपत ट्रैफिक पुलिस डीएसपी संदीप कुमार ने बताया कि पानीपत पुलिस की ओर से इंपाउंड की गई मोटरसाइकिल को जुर्माना भरने के बाद भी छोड़ा नहीं जा रहा है. जब तक मोटरसाइकिल का मालिक मैकेनिक को थाने में लाकर मोटरसाइकिल का साइलेंसर नहीं बदलवाता तब तक मोटरसाइकिल को नहीं छोड़ा जाएगा. उन्होने बताया कि पुराने पटाखा मारने वाले साइलेंसर को थाने में ही जमा करवाना होगा.
उन्होंने कहा कि बाइकों पर आवारागर्दी करने वाले युवकों पर नकेल कसने के लिए ट्रैफिक पुलिस (Panipat Traffic Police) और ज्यादा सख्ती से जांच करेंगी. उन्होने कहा कि किसी भी व्यक्ति की बाइक पर इस तरह के साइलेंसर अगर लगे हैं तो उसके चालक उसे स्वयं हटा लें. उल्लंघना करते पाए जाने पर चालान करने के साथ ही बाइक को इंपाउंड किया जाएगा.