हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

पानीपत: 3 साल की बच्ची के साथ कथित रेप, बच्ची की जांच करते पुरुष पुलिसकर्मी का हुआ विरोध - crime news in haryana

मामले की जांच करने पहुंचे पानीपत के पुलिस के अधिकारी सुनील कुमार ने पीड़ित बच्ची के कपड़े उठाकर उसकी चोटें देखीं. जिसका महिला वकीलों ने विरोध किया है.

प्रतीकात्मक फोटो

By

Published : Aug 21, 2019, 9:45 PM IST

पानीपत: इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना पानीपत से सामने आई है. यहां 3 साल की मासूम बच्ची के साथ कथित तौर पर रेप की वारदात हुई है. जानकारी के मुताबिक भीख मांगकर गुजारा करने वाली अपाहिज महिला की 3 साल की बच्ची को रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म से आरोपी जबरदस्ती उठाकर ले गए, फिर उसके साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किया.

पुरुष पुलिसकर्मी ने की बच्ची की जांच का हुआ विरोध, देखें वीडियो

पुरुष पुलिसकर्मी ने की जांच

मामले की जांच करने पहुंचे पानीपत के पुलिस अधिकारी सुनील कुमार ने पीड़ित बच्ची के कपड़े उठाकर उसकी चोटें देखीं. जिसका महिला वकीलों ने विरोध किया है. वकीलों ने कहा है कि ये उचित नहीं है कि किसी लड़की या महिला के शरीर की जांच खुल्ले में एक पुलिस अधिकारी करे.

ये भी पढ़ें- चंडीगढ़: स्टूडेंट लीडर कनुप्रिया पर लगे देशद्रोह के आरोप, अब मिली जान से मारने की धमकी

वकीलों का कहना है कि इस तरह की जांच महिला पुलिसकर्मी या फिर महिला कार्रवाई कर सकती है. इसमें वीडियो दिखाए जाने के बाद वकीलों ने इसे बिल्कुल गलत ठहराया और जांच कर रहे पुलिस अधिकारी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की.

क्या है मामला?

बच्ची अपनी मां के साथ सो रही थी. इससे पहले भी दो दरिंदों ने मां के साथ छेड़खानी की और जब महिला की आंख लग गई तो वो दरिंदे उसकी लड़की को रेलवे रोड के पास उठाकर ले गए. जब मां ने अपने पास बच्ची को नहीं पाया तो उसने उसको ढूंढना शुरू किया. उसने मौके पर ही उन दो दरिंदों को बच्ची के साथ अनर्थ करते देखा जिस पर उसने शोर शराबा किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details