पानीपत: हरियाणा में 7 गज के मकान हैं. ये सुनगर आपको आश्चर्य जरूर होगा लेकिन सच है. बढ़ती आबादी और घटते रहियाशी इलाकों के चलते आदमी छोटे से घरों में सिमट गया है. बढ़ती महंगाई में मकान की कीमतें भी आसमान छू रही हैं. हर इंसान का सपना होता है कि उसका अपना आशियाना हो. बड़ा बंगला नहीं तो कम से कम सिर छुपानी की छत हो. शायद इसी चाह में हरियाणा के पानीपत जिले में लोगों ने इतने छोटे घरों का निर्माण कर लिया है जो पूरे प्रदेश में चर्चित हो गया है.
छोटे घर के नाम पर आपके जेहन में कम से कम वन बीएचके आता होगा. अगर आप ऐसा सोच रहे हैं तो गलत हैं. ये घर इतने छोटे हैं कि वन बीएचके की जगह में तीन बन जायें. इनकी यही साइज इनकी पहचान बन गई है. ये खबर है पानीपत के ऐतिहासिक किले के पास बनी राजीव कॉलोनी की. इस कॉलोनी में करीब 600 से 700 घर हैं. जिसमें से 100 से अधिक घर ऐसे हैं जो 7 गज से लेकर 20 गज तक की जमीन पर बने हुए हैं.
हरियाणा की इस बस्ती में बने हैं 7 गज जमीन पर तीन मंजिला मकान, लोग भी हैरान इतने छोटे घरों के एक छोटे से कमरे में कई परिवार तो आठ सदस्यों के साथ रहते हैं. यही नहीं कुछ लोगों ने इतनी छोटी सी जगह पर भी 3 मंजिला इमारत खड़ी की है. हलांकि ये कॉलोनी अधिकृत नहीं है. यहां पर जिसको जहां जगह मिली वो अपना घर बनाता चला गया. इस इलाके में ज्यादातर लोग उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. रोजी-रोटी कमाने के लिए हरियाणा आये ये परिवार अपनी जरुरत के हिसाब से इस इलाके में बसता चला गया. बाद में कुछ बिल्डरों ने भी अवैध रूप से जमीन की प्लॉटिंग कर डाली.
7 गज की जमीन पर तीन मंजिला घर भी लोगों ने बनवाया है. कॉलोनी भले ही वैध ना हो लेकिन यहां नगर निगम के टैक्स, बिजली के बिल और पानी के बिल तक घरों में आते हैं. अगर रेट की बात की जाए तो यहां जमीन के रेट 6000 रुपये गज से लेकर 10 हजार रुपये गज तक चल रहा है. पानीपत औद्योगिक क्षेत्र होने के कारण यहां अधिकांश प्रवासी लोग रहते हैं. इन घरों में रहने वाले परिवार आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण ऊपर नीचे घर बनाकर रहते हैं.
7 गज के मकान में एक कमरा बनना भी मुश्किल होता है. 7 गज की जमीन वाले घर में तो गली के बाहर निकलने वाले छज्जे को मिलाकर एक बेड की जगह बनती है. तीन मंजिल वाले घरों में एक मंजिल पर बेडरून, एक मंजिल पर शौचालय बनाये गये हैं. इससे आप अनुमान लगा सकते हैं कि 7 गज जमीन में लोग कैसे रह रहे हैं.
राजीव कॉलोनी पानीपत में बेहद छोटे-छोटे घर हैं.