पानीपत:हरियाणा के पानीपत में चोरी की घटना सामने आई है. पानीपत के विकास नगर (theft in vikas nagar panipat) में बीते सोमवार की रात एक घर को चोरों ने अपना निशाना (Theft in Vikas Nagar of Panipat) बनाया. परिवार दिल्ली एयरपोर्ट पर बेटे को विदेश जाने के लिए छोड़ने गया था. घर को बंद देखकर रात को एक चोर दीवार फांदकर घर में दाखिल हुआ. चोर लगभग 80 हजार की नकदी चोरी करके फरार हो गया.
परिवार के सदस्य जब घर पहुंचे तो उन्होंने सामान बिखरा हुआ पाया. उन्हें चोरी का अंदेशा हुआ तो मामले की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. घर की मालकिन शांति ने बताया कि 26 सितंबर की रात 8 बजे वह अपने मकान में ताला लगाकर परिवार सहित अपने बेटे रितेश को दिल्ली एयरपोर्ट छोड़ने गये थे. बेटे की दिल्ली एयरपोर्ट से विदेश की फ्लाइट थी. मंगलवार जब वे वापस घर लौटे तो घर के मेन गेट का ताला तो बंद मिला, लेकिन घर के अंदर सारा सामान तहस नहस था.