हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

पानीपत में चोरों ने दुकान से उड़ाए 24 लाख के मोबाइल, CCTV में कैद वारदात - मोबाइल दुकान चोरी पानीपत सीसीटीवी

पानीपत की गीता कॉलोनी में चोरों ने मोबाइल की दुकान को निशाना बनाया है. चोर इस दुकान से करीब 24 लाख रुपये के मोबाइल चोरी करके ले गए.

Panipat mobile shop theft
Panipat mobile shop theft

By

Published : Dec 22, 2020, 1:20 PM IST

पानीपत:जिले में इन दिनों चोरी की वारदातें रुकने का नाम नहीं ले रही. ताजा मामले में दो बदमाशों ने गीता कॉलोनी स्थित मोबाइल की दुकान से 110 मोबाइल फोन चुरा लिए. एक मोबाइल की कीमत 20 हजार रुपये से ज्यादा है.

चोरीशुदा मोबाइल करीब 24 लाख रुपये के थे. बदमाशों ने पुराने व कम कीमत के मोबाइल फोन छुए तक नहीं. चोर मोबाइलों को दो बोरों में भरकर पैदल रेलवे रोड की तरफ भाग गए. ये पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.

पानीपत में चोरों ने दुकान से उड़ाए 24 लाख के मोबाइल, CCTV में कैद वारदात

प्रभु डिस्ट्रीब्यूटर के मालिक सनूज छाबड़ा ने बताया कि डेढ़ महीने से गीता कॉलोनी में दूसरी मंजिल पर कार्यालय बना रखा है. यहीं से वे पानीपत, सोनीपत और करनाल सहित कई जिलों में मोबाइल फोन दुकनदारों को बेचते हैं.

ये भी पढ़ें-झज्जर: पीएनडीटी टीम ने दिल्ली में मारी रेड, लिंग जांच करते महिला समेत तीन आरोपी गिरफ्तार

एक सप्ताह के बाद दूसरी जगह दुकान को शिफ्ट करना था. इसी वजह से हर जगह सीसीटीवी कैमरे नहीं लगाए थे. दुकान को मैनेजर प्रदीप सैनी संभालता है. 18 दिसंबर को शाम सात बजे प्रदीप दुकान बंद करके घर चला गया था.

19 दिसंबर की सुबह 10 बजे प्रदीप के पास दुकान के कर्मचारी रोहित ने फोन कर बताया कि दुकान के ताले टूटे हैं. जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. सीसटीवी फुटेज में दिख रहा है कि दो बदमाश 3:55 बजे गली में रेकी करते रहे. 4:26 बजे दुकान के मेन गेट, अंदर के कैंची गेट, कमरे व स्टोर के ताले लोहे की राड से तोड़े.

मोबाइल फोन चोरी कर बोरों में भरकर ले गए. ये फुटेज पुलिस को सौंप दी है. थाना शहर प्रभारी योगेश कुमार ने बताया कि मामला दर्ज करके बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है, जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें-जींद: पुलिस ने 7 किलो अफीम के साथ दो लोगों को किया गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details