पानीपत:दिग्विजय चौटाला ने अपने दादा ओपी चौटाला द्वारा दीपेन्द्र हुड्डा की हार पर अफसोस जताने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि भूपेन्द्र सिंह हुड्डा कांग्रेस छोड़ सकते हैं और इनेलो उन्हें सीएम का दावेदार बना सकती है. इसी पर राज्य मंत्री कृष्ण बेदी ने दिग्विजय चौटाला और हुड्डा पर जमकर कटाक्ष किए.
'अगर हुड्डा में जरा भी अकड़ बची है तो कांग्रेस छोड़ दें'
जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला के पूर्व सीएम हुड्डा को लेकर दिए गए बयान के बाद हरियाणा की राजनीति में हलचल मच गई है. राज्य मंत्री कृष्ण बेदी ने इस बयान को लेकर पूर्व सीएम हुड्डा और दिग्विजय पर कटाक्ष किया है.
बेदी ने कहा कि कांग्रेस में हुड्डा का बार-बार अपमान हो रहा है. हुड्डा में अगर जरा सा स्वाभिमान है तो वह कांग्रेस में नहीं रहेंगे. बेदी ने कहा कि रोहतक के लोगों में अकड़ होती है अगर हुड्डा में थोड़ी बहुत अकड़ बची है तो कांग्रेस छोड़ दें. बेदी ने दिग्विजय को नसीहत देते हुए कहा कि दिग्विजय अपनी जजपा संभाले, कौन क्या कर रहा है इस बात से मतलब ना रखें.
वहीं दुष्यंत चौटाला के बीजेपी को 47 सीट से 4 सीट पर पहुंचाने वाले बयान पर भी बेदी जमकर बरसे और कहा कि दुष्यंत कुछ भी करवा सकते हैं. दुष्यंत ने अपने दादा और पिता को जेल में डलवा दिया. एक दिन ऐसा आएगा जब दुष्यंत चौटाला जैसे खेत में किसान जानवरों से फसल को बचाने के लिए पुतला खड़ा कर देता है वेसे अकेला रह जायेगा.