पानीपत:आरटीआई कार्यकर्ता ने जिले की तहसीलों में 12 करोड़ रुपये की स्टाम्प ड्यूटी चोरी होने का आरटीआई ने खुलासा किया है. इस मामले में अधिकारियों पर मिलीभगत के आरोप लगाए गए हैं और दोषियों के खिलाफ मामला दर्ज कराकर कार्रवाई की मांग की गई है.
आरटीआई कार्यकर्ता संदीप राठी ने बताया कि जिले की तहसीलों में 2018-19-20 में सभी तहसीलों में हुई रजिस्ट्रियों की ऑडिट करने के दौरान 557 रजिस्ट्रियों में कुल 11 करोड़ 84 लाख 25 हजार 510 रुपये की स्टाम्प डयूटी कम पाई गई हैं. सभी तहसीलों में भ्रष्टाचार का बड़ा खेल हुआ है.
पानीपत जिले की किस तहसील में हुआ कितना गड़बड़झाला?
इसराना 2018- 19 में 5 वसीका स्टाम्प ड्यूटी कम 2,91,508 रुपये
बापौली 2018 - 19 में 24 वसीका स्टाम्प डयूटी 22,55,934 रुपये