पानीपत:जननायक जनता पार्टी की छात्र इकाई इनसो ने पानीपत के आईबी कॉलेज के गेट पर ताला जड़ दिया. इस दौरान कॉलेज स्टाफ के साथ इनसो के कार्यकर्ताओं की धक्का मुक्की और कहासुनी भी हो गई.
फीस बढोत्तरी को लेकर कॉलेज प्रशासन और INSO आमने-सामने, जमकर हुई धक्का मुक्की - इनसो कार्यकर्ता नाराज
INSO कार्यकर्ताओं ने आईबी कॉलेज के गेट पर ताला जड़ दिया. कार्यकर्ताओं ने एडमिशन में सरकार की मनमानी और फीस बढोत्तरी को लेकर सरकार के खिलाफ जमकर नारीबाजी की. गेट पर ताला जड़ने के दौरान कॉलेज प्रशासन और इनसो कार्यकर्ताओं के बीच धक्का-मुक्की भी हो गई.
धक्का मुक्की करता कॉलेज प्रशासन और इनसो कार्यकर्ता
धक्का मुक्की करता कॉलेज प्रशासन और इनसो कार्यकर्ता
इनसो का आरोप है कि कॉलेज प्रबंधन दाखिले सिफारिश के आधार पर कर रहा है. कॉलेज में मेरिट वाले छात्रों को एडमिशन नहीं दिया जा रहा है. साथ ही इनसो का आरोप है कि कॉलेज ने फीस बढ़ोतरी की है, जिसके चलते गरीब छात्रों का कॉलेज में दाखिला लेना मुश्किल हो रहा है.