पानीपत:कोरोना वायरस के चलते पानीपत में लॉक डाउन का असर पूरा देखा जा रहा है. वहीं पानीपत की सनोली रोड स्थित सब्जी मंडी को भी बंद कर दिया गया है. सब्जी मंडी लगाने के लिए सात जगहों को निर्धारित की गई हैं. जहां पर अब लोग वहीं से सब्जियां खरीद सकेंगे.
आपको बता दें कि सब्जी मंडी में रोजाना 50 हजार से अधिक लोग खरीदारी करने आते थे. सुनौली रोड स्थित मुख्य सब्जी मंडी को प्रशासन के आदेशों द्वारा सात जगहों पर चिन्हित करके उन्हें शिफ्ट करने का निर्णय लिया गया है. पानीपत की सब्जी मंडी में रोजाना 50 हजार लोग आते थे लेकिन अब यहां पर सन्नाटा पसरा हुआ है.