पानीपत:प्रदेश में अपराध के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला पानीपत से सामने आया है. यहां दो बदमाश हथियार के बल पर पेट्रोल पंप पर लूट की वारदात को अंजाम देखर फरार हो गए. बताया जा रहा है कि बीती रात धर्मगढ़ स्थित नारायण केकेएस पेट्रोल पंप पर दो बदमाश हथियार के बल पर पेट्रोल पंप कर्मचारियों से 13800 रुपये लूटकर फरार हो गए.
पेट्रोल पंप कर्मचारियों का कहना है कि बदमाशों ने हवा में फायर करते हुए कहा कि अगर उनका पिछा किया तो वो जान से मार देंगे. वहीं लूट की ये पूरी वारदात पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. वहीं घटना की सूचना पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.