हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

Loot in Panipat: पानीपत में महिला को घर में बंधक बनाकर लूट, हाउस टैक्स अधिकारी बनकर घुसे 3 बदमाश - panipat latest news

पानीपत जिले में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. प्रकाश नगर कॉलोनी में दिनदहाड़े एक घर में लूट (Loot in Panipat) हो गई. घर के अंदर केवल बुजुर्ग महिला थी जिसे बदमाशों ने कुर्सी पर बैठाकर बांध दिया. बताया जा रहा है कि बदमाश हाउस टैक्स अधिकारी बनकर घर में घुसे.

robbery in prakash nagar colony panipat
robbery in prakash nagar colony panipat

By

Published : Jul 25, 2022, 5:06 PM IST

Updated : Jul 25, 2022, 11:17 PM IST

पानीपत: जिले की प्रकाश नगर कॉलोनी में दिनदहाड़े लूट (robbery in prakash nagar colony panipat) की बड़ी वारदात सामने आई है. जहां एक बुजुर्ग महिला को तीन हथियारबंद बदमाशों ने घर के अंदर बंधक बनाकर लूट लिया. बदमाश घर से नकदी और आभूषण लेकर फरार हो गये. बदमाश महिला को कुर्सी पर बांधकर, घर को बाहर से ताला लगाकार फरार हो गये. महिला ने किसी तरह मुंह खोलकर शोर मचाया तो पड़ोसी पहुंचे.

बुजुर्ग को बोले आंटी आप बैठ जाओ- पुलिस को बुजुर्ग महिला सुदेश रानी (65) ने बताया कि उसका बेटा जुगनू और पुत्र वधू सोमवार को अपने जॉब पर गए हुए थे. वह घर पर वह अकेली थी. दोपहर साढ़े 11 बजे एकाएक घर में तीन युवक घुसे. तीनों ने खुद को हाउस टैक्स डिपार्टमेंट से होने के बारे में बताया. इसके बाद महिला ने उन्हें बैठने के लिए कहा तो वह बोले कि नहीं आंटी आप ही बैठो, आप बुजुर्ग हैं. जैसे ही महिला कुर्सी पर बैठी, उन्होंने महिला का मुंह दबा दिया और एकाएक तीनों ने उसको कुर्सी पर कपड़े और चुन्नी से बांध दिया.

पानीपत में महिला को घर में बंधक बनाकर लूट, हाउस टैक्स अधिकारी बनकर घुसे 3 बदमाश

जेवर और कैश लेकर फरार- महिला ने चिल्लाने की कोशिश की तो बदमाशों ने जेब से पिस्तौल निकाल ली और कहा कि अगर चिल्लाई तो गोली मार देंगे. उन्होंने महिला को घर के सभी लॉकर की चाभियां देने को कहा. जिसके बाद बदमाश घर के छत पर बने कमरे में चले गए. जहां उन्होंने पूरे कमरे को खंगाला. करीब 20 से 25 मिनट तक पूरे घर को खंगालने के बाद बदमाश घर से आभूषण और नकदी लेकर फरार हो गए. बदमाशों ने जाते वक्त घर के दरवाजे को बाहर से ताला लगा दिया.

बाइक पर पहुंचे थे 3 बदमाश.

बदमाशों के जाने के बाद महिला बंधक बनी बुजुर्ग महिला किसी तरीके घर के मुख्य दरवाजे तक पहुंची और जोर-जोर से दरवाजा खटखटाया. इस दौरान उसे पता लगा कि घर का दरवाजा बाहर से बंद है. उसने अंदर से दरवाजा खटखटाया, पड़ोसियों ने आवाज सुनी और वह मौके पर पहुंचे. पड़ोसियों ने दरवाजा खोला तो महिला ने उन्हें अपनी आपबीती सुनाई. वारदात के बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही तहसील कैंप थाना पुलिस, तीनों सीआईए समेत पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस बुजुर्ग महिला के बयान दर्ज करके मामले की आगामी कार्रवाई में जुट गई है. अभी इस बात का पता नहीं लग पाया है कि बदमाशों ने घर में कितने की लूट की है.

सीसीटीवी में कैद बदमाश- लूटने वाले बदमाश वहीं पर गुरुद्वारे के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए. वीडियो में दिख रहा है कि पैशन बाइक पर तीन बदमाश सवार होकर पहुंचते हैं. तीनों ने हेलमेट पहना हुआ है. तीनों ने हाथों में ग्लव्स भी पहना हुआ है. इतना ही नहीं, हेलमेट के भीतर मुंह पर भी कपड़ा बांधा हुआ था. बदमाश सीसीटीवी कैमरे में 11:26 बजे आते हुए दिखाई दिए. सीसीटीवी वीडियो के मुताबिक बाइक पर बाइक पर 9280 नंबर लिखा हुआ दिख रहा है. वीडियो में पूरा नंबर समझ नहीं आ रहा है.

Last Updated : Jul 25, 2022, 11:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details