हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

पानीपत में रफ्तार का कहर, दो कारों में हुई आमने-सामने की टक्कर - पानीपत सड़क हादसा

पानीपत में सोमवार को तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. यहां दो कारों की आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हुई. गनीमत ये रही कि इन हादसों में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ.

road accident in panipat
दो कारों की आमने-सामने टक्कर

By

Published : Jun 15, 2020, 9:18 PM IST

पानीपत: जिले में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. पानीपत के चौटाला रोड पर दो कार आपस में भिड़ गई जिसमें दोनों कारों के परखच्चे उड़ गए. गनीमत ये रही कि किसी की जान नहीं गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक कार नीचे खाई में जा गिरी. हादसे के बाद आस पास के लोग इकट्ठा हो गए और घायलों को कार से बाहर निकाला.

कार चालक प्रदीप ने बताया कि वो चौटाला रोड से पानीपत की ओर से उत्तर प्रदेश जा रहे थे कि सामने से आ रहे तेज रफ्तार कार चालक ने टक्कर मार दी. जिससे उनकी गाड़ी के परखच्चे उड़ गए और वो घायल हो गए. उन्होंने बताया कि उनकी कार में तीन लोग सवार थे. वहीं प्रदीप का आरोप है कि कार चालक ने शराब पी हुई थी.

बता दें कि, आमने सामने हुई टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. गनीमत ये रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई. फिलहाल पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष चुनाव पर बैठकों का दौर जारी, बराला बोले- हाईकमान करेगा अंतिम फैसला

ABOUT THE AUTHOR

...view details