पानीपत:हरियाणा के पानीपत में शुक्रवार को दर्दनाक हादसा (road accident in panipat) हो गया. घटना असंध नाके के पास की है. जहां बाइक को ट्रक ने टक्कर मार दी. टक्कर लगने से बाइक पर सवार महिला और उसकी बच्ची ट्रक के टायर के नीचे आ गई. महिला की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं बच्ची के पैर टायर के नीचे आ गए. बताया जा रहा है कि बाइक पर बच्चे समेत 4 लोग सवार थे. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल के शव गृह में रख दिया है.
मिली जानकारी के मुताबिक नारायणा गांव पानीपत (narayana village panipat) का रहने वाला दीपक अपनी मौसी रमेशो देवी को लेकर अपनी भाभी प्रकाशी देवी के मायके कुताना गांव गया हुआ था. उसकी भाभी पहले से ही मायके में थी. वापस आते समय उनके साथ भाभी भी साथ आ गई. असंध नाके के पास जब वह पहुंचे तो रिफाइनरी की ओर से तेज गति से आ रहे तेल से भरे ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी. टक्कर लगने से उसकी भाभी 28 वर्षीय प्रकाशो देवी बच्ची समेत ट्रक के नीचे आ गई.