पानीपत: गोहाना रोड पर तेज रफ्तार इको गाड़ी ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. ये टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार एसपीओ की मौत हो गई. वहीं ईको चालक घटनास्थल से फरार हो गया. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया है. पुलिस ने चालक की तलाश शुरू कर दी है.
मृतक की पहचान आजाद नगर के रामनिवास के रूप में हुई है, जो पानीपत के थाना शहर में एसपीओ के पद पर तैनात थे. रामनिवास अपनी ड्यूटी समाप्त कर बाइक से घर आ रहा थे. गोहाना रोड पर सामने से तेज गति से आ रही ईको गाड़ी ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे एसपीओ रामनिवास गंभीर रूप से घायल हो गए. रामनिवास को राहगीरों ने अस्पताल में भिजवाया. जहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने रामनिवास को मृत घोषित कर दिया. इको गाड़ी चालक हादसे के बाद गाड़ी छोड़कर फरार हो गया.