हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

पानीपत: ईको गाड़ी और बाइक की जोरदार टक्कर, ड्यूटी से लौट रहे एसपीओ की मौत - panipat news

पानीपत में शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार एसपीओ की जान चली गई. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है.

road accident in panipat one man dead
ड्यूटी से लौट रहे एसपीओ की मौत

By

Published : Jan 31, 2020, 10:51 PM IST

पानीपत: गोहाना रोड पर तेज रफ्तार इको गाड़ी ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. ये टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार एसपीओ की मौत हो गई. वहीं ईको चालक घटनास्थल से फरार हो गया. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया है. पुलिस ने चालक की तलाश शुरू कर दी है.

सड़क हादसे में गई शहर के एसपीओ की जान

मृतक की पहचान आजाद नगर के रामनिवास के रूप में हुई है, जो पानीपत के थाना शहर में एसपीओ के पद पर तैनात थे. रामनिवास अपनी ड्यूटी समाप्त कर बाइक से घर आ रहा थे. गोहाना रोड पर सामने से तेज गति से आ रही ईको गाड़ी ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे एसपीओ रामनिवास गंभीर रूप से घायल हो गए. रामनिवास को राहगीरों ने अस्पताल में भिजवाया. जहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने रामनिवास को मृत घोषित कर दिया. इको गाड़ी चालक हादसे के बाद गाड़ी छोड़कर फरार हो गया.

परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी की धरपकड़ शुरू कर दी है. शव का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के हवाले कर दिया.

ये भी पढ़ें- 17 फरवरी को होगा हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र, कैबिनेट की बैठक में इन मुद्दों पर लगी मुहर

ABOUT THE AUTHOR

...view details