पानीपत:पानीपत के गांव बराना में बुधवार की शाम एक दर्दनाक हादसा (road accident in panipat) हो गया. भाई के साथ मायके जा रही गर्भवती महिला और उसके डेढ़ वर्षीय बच्चे को ट्रैक्टर ट्रॉली ने कुचल दिया. दोनों मां-बेटे की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर छोड़कर मौके से फरार हो गया.
पानीपत में मां और बेटे को ट्रैक्टर ने कुचला, मौके पर दोनों की मौत - पानीपत बराना गांव
पानीपत में सड़क दुर्घटना (road accident in panipat) में एक गर्भवती महिला और उसके बच्चे की मौत हो गई. मां और बेटा पानीपत के गांव बराना में रिश्तेदार के घर आए थे. वापस घर जाते समय ये हादसा हुआ. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों और ट्रैक्टर ट्रॉली को कब्जे में ले लिया है.
मिली जानकारी के अनुसार 4 माह की गर्भवती मंजू नाम की 28 वर्षीय महिला अपने भाई और डेढ़ साल के बच्चे के साथ बाइक पर अपने मायके जा रही थी. तभी अचानक बराना गांव से तेज गति के साथ आ रहे रेत से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली ने दोनों को पहले तो टक्कर मार दी फिर उसके बाद उनको रौंदते हुए निकल गया. आसपास के लोगों ने दौड़कर जब महिला और बच्चे को देखा तो उन दोनों की मौत हो चुकी थी.
हादसे के बाद ग्रामीणों ने ट्रैक्टर चालक को पकड़ लिया लेकिन मौका देखकर ट्रैक्टर चालक रविंद्र ट्रैक्टर छोड़कर मौके से फरार हो गया. उसके बाद ग्रामीणों ने हंगामा करते हुए सड़क पर जाम लगा दिया. ग्रामीणों ने मांग की है कि गांव बराना से रेत की खदान से निकलने वाले ट्रैक्टर ट्रॉली पर रोक लगाई जाए और आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाए.