पानीपत: देश की सबसे बड़ी पंचायत के चुनावों का बिगुल बज चुका है. हरियाणा राज्य में कुल 10 लोकसभा सीटों पर 223 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. एडीआर की रिपोर्ट में इन उम्मीदवारों की संपत्ति, शिक्षा, उम्र और इनके आपराधिक मामलों का जिक्र किया है.
हरियाणा के रण में चुनाव लड़ रहे 223 उम्मीदवारों में से 11 प्रतिशत यानि 24 पर आपराधिक मामले दर्ज हैं. इनमें से 22 पर गंभीर आरोप दर्ज हैं. कांग्रेस के 10 में से 4 उम्मीदवारों पर केस दर्ज हैं. इस बार के चुनाव में 87 उम्मीदवार करोड़पति हैं. इनमें से कांग्रेस के सभी 10 उम्मीदवार करोड़पति हैं.
इस बार के चुनाव में उम्मीदवारों की शिक्षा का स्तर बढ़ा है. इस बार 114 उम्मीदवार ग्रेजुएट हैं. केवल 5 उम्मीदवार अनपढ़ हैं. उम्र की बात की जाए तो 63 प्रतिशत उम्मीदवार 25 से 50 वर्ष के बीच हैं. इस बार के चुनाव में सबसे ज्यादा युवा चेहरे मैदान में हैं.
संपत्ति का ब्यौरा