पानीपत: हरियाणा में दशहरे की तैयारियां अभी से शुरु हो चुकी (Dussehra preparations in Haryana) हैं. बाजार भी पटाखों से सज चुके हैं. रावण के पुतलों को भी बनाया जाने लगा है. लेकिन इस बार हरियाणा में रावण दहन के समय रावण कुछ अलग अंदाज में नजर आने वाला है. दरअसल, पानीपत में इस बार दशहरे पर रावण हरियाणवी और राजस्थानी कल्चर में दिखेगा. पुतले बनाने वाले कलाकारों ने इस बार रावण को हरयाणवी धोती और राजस्थानी जूती के भव्य वेशभूषा में तैयार किया है.
रावण को बनाने में कारीगर दिन रात मेहनत कर रहे हैं. हर बार रावण के पुतलों को अलग रूप देने वाले इन कारीगरों पर धीरे-धीरे आजीविका का खतरा मंडरा रहा है. आगरा के फतेहपुर सीकरी से आए कारीगर हर साल पानीपत में रावण का पुतला (effigy of ravana in panipat) बनाने के लिए आते हैं. इस बार दशहरे पर रावण हरियाणवी अंदाज में देखने को मिलेगा. कारीगर बबलू ने बताया कि उसकी चार पीढ़ियां पुतला बनाने का काम पिछले कई वर्षों से कर रही हैं. हर बार उन्हें पानीपत से ही रावण का पुतला बनाने का ऑर्डर मिलता था. उनके साथ बहुत से कारीगर पुतला बनाने का कार्य करते थे.