पानीपत: कोरोना महामारी के दौरान राज्य सरकार ने कोविड-19 की टेस्टिंग के लिए दरें निर्धारित की गई हैं. सीएमओ संत लाल वर्मा ने बताया कि आरटी पीसीआर टेस्टिंग के लिए 1600 रुपये, रैपिड एंटीजन टेस्टिंग के लिए 650 रुपये और एलईजा टेस्टिंग के लिए 250 रुपये निर्धारित किए गए हैं. बताया जा रहा है कि कोरोना टेस्ट की दरों में जीएसटी दर भी शामिल की जाएगी.
सीएमओ ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए गए है कि कोई भी निजी लैबोरेटरी इससे अधिक दरें न वसूले और समय-समय पर सरकार द्वारा कोविड-19 टेस्टिंग के दृष्टिगत दी जाने वाली गाइडलाइन्स का पालन करें. सीएमओ ने बताया कि अब कोई भी मरीज बिना रेफर के भी कोविड-19 का टेस्ट करवा सकता है.