हरियाणा

haryana

हरियाणा में कोरोना टेस्ट के लिए दरें निर्धारित, जानें कौन सा टेस्ट कितने का होगा

By

Published : Sep 10, 2020, 10:52 AM IST

हरियाणा सरकार ने कोरोना के कहर को देखते हुए कोविड-19 की टेस्टिंग के लिए दरें निर्धारित की गई हैं. आरटी-पीसीआर टेस्टिंग, रैपिड एंटीजन टेस्टिंग और एलईजा टेस्टिंग के लिए अलग-अलग दरें निर्धारित की गई हैं.

Rates set for corona virus test in Haryana
हरियाणा में कोरोना टेस्ट के लिए दरे निर्धारित, जाने कौन सा टेस्ट कितने का होगा

पानीपत: कोरोना महामारी के दौरान राज्य सरकार ने कोविड-19 की टेस्टिंग के लिए दरें निर्धारित की गई हैं. सीएमओ संत लाल वर्मा ने बताया कि आरटी पीसीआर टेस्टिंग के लिए 1600 रुपये, रैपिड एंटीजन टेस्टिंग के लिए 650 रुपये और एलईजा टेस्टिंग के लिए 250 रुपये निर्धारित किए गए हैं. बताया जा रहा है कि कोरोना टेस्ट की दरों में जीएसटी दर भी शामिल की जाएगी.

सीएमओ ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए गए है कि कोई भी निजी लैबोरेटरी इससे अधिक दरें न वसूले और समय-समय पर सरकार द्वारा कोविड-19 टेस्टिंग के दृष्टिगत दी जाने वाली गाइडलाइन्स का पालन करें. सीएमओ ने बताया कि अब कोई भी मरीज बिना रेफर के भी कोविड-19 का टेस्ट करवा सकता है.

हरियाणा में कोरोना टेस्ट के लिए दरें निर्धारित

हरियाणा में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या रोज बढ़ रही है. प्रदेश में बुधवार को 2294 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई. जिसके बाद कोरोना केसों की संख्या 83,353 हो गई. प्रदेशभर में कोरोना के चलते अब तक 882 मरीजों की मौत हो चुकी है. जिनमें बुधवार को 28 मरीजों की मौत शामिल है.

ये भी पढ़ें:लड़कियों की शादी की उम्र पर बहस, शहरी महिलाओं ने की फैसले की तारीफ

ABOUT THE AUTHOR

...view details