पानीपत:लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के सुप्रीमो राजकुमार सैनी अकसर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते है. पानीपत पहुंचे सैनी ने चोंका देने वाले बयान दिए है. राजकुमार सैनी ने कहा कि बीजेपी में टिकटों की बोली लग रही है. उन्होंने दावा किया कि गुरुग्राम की सीट की बोली 50 करोड़ तक पहुंच गई है. उन्होंने दावा किया कि जो लोग करोड़ों में टिकट खरीद कर आएंगे वो जनता का क्या हाल करेंगे अब ये तो जनता ही बताएगी. उन्होंने कहा कि बड़ी पार्टियों नें सबसे पहले ये बीमारी कांग्रेस में थी, और उससे भी ज्यादा बीमारी अब बीजेपी में फैली हुई है, जिसको संभालना मुश्किल है.
राजकुमार सैनी, सुप्रीमो, लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी ये भी पढ़ें-चिदंबरम के बचाव में उतरी सैलजा, कहा- नहीं है कोई अपराधी, जिन्हें इस तरह से पकड़ा जाए
वहीं जेजेपी और इनेलो के एक होने की अटकलों पर सैनी का विवादित बयान दिया है उन्होंने कहा कि जेजेपी और इनेलो वाले भी थूक कर चाटेंगे जिस प्रकार पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल ने चाटा था. सैनी ने इतना ही नही पूर्व सीएम हुड्डा को भी थूक कर चाटने वाला बताया. उन्होेने कहा कि बीजेपी के सभी 15 मंत्री चुनाव हारेंगे.
ये भी पढ़ें-जनता का हित या चुनाव नजदीक! वित्त मंत्री ने बांटी मोटराइज्ड ट्राई-साइकिल और 700 परिवारों को BPL कार्ड
सैनी का दावा किया कि वो विधानसभा में 50 सीटे जितेंगे. सैनी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी मेरी बदौलत 10 की 10 सीट जीती थीं. वहीं सैनी ने खट्टर पर जुबानी हमला करते हुए कहा कि सबसे ज्यादा गुंडागर्दी खट्टर के राज में हुई है. वहीं सैनी ने कहा कि 2 सितम्बर को अपनी पार्टी के स्थापना दिवस पर वो बड़ा एलान करेंगे.