हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

सोनीपत में अवैध हुक्का बार पर पुलिस का छापा, भारी मात्रा में अवैध शराब व प्रतिबंधित हुक्का बरामद - सोनीपत में अवैध हुक्का बार पर पुलिस का छापा

सोनीपत में पुलिस ने दिल्ली बवाना रोड पर एक निजी यूनिवर्सिटी के सामने चल रहे अवैध हुक्का बार पर छापेमारी (raid illegal hookah Bar in Sonipat) की. छापेमारी की कार्रवाई बृहस्पतिवार देर रात की गई. रेड के दौरान वहां से भारी मात्रा में अवैध शराब व प्रतिबंधित हुक्का बरामद किया गया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Sep 16, 2022, 11:23 AM IST

Updated : Sep 16, 2022, 11:37 AM IST

सोनीपत:हरियाणा के सोनीपत में कैफे की आड़ में चलाए जा रहे अवैध शराब व हुक्का बार पर देर रात सीएम फ्लाइंग, पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने छापा (Police Raid On Illegal Hookah Bar In Sonipat) मारा. एबीसीडी कैफे के नाम से चलाए जा रहे अवैध हुक्का, शराब व बीयर बार में पुलिस को करीब 150 युवक-युवतियां हुक्का, बीयर व सिगरेट पीते मिले. छापेमारी के दौरान वहां से भारी मात्रा में अवैध शराब व प्रतिबंधित हुक्का बरामद किया गया. मुख्यमंत्री उड़नदस्ते की टीम ने इस अवैध कारोबार को संचालित करने वाले दो युवकों प्रदीप व पंकज को भी धर दबोचा. सोनीपत पुलिस अब इस मामले की गहनता से जांच कर रही है.

मुख्यमंत्री उड़नदस्ता के डीएसपी अजीत सिंह ने बताया कि रात को इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह को सोनीपत में अवैध हुक्का बार (illegal hookah bar in sonipat) चलाने की सूचना मिली थी. इस पर टीम को साथ लेकर तुरंत मौके पर छापा मारा गया. उनके साथ आबकारी विभाग के एईटीओ कश्मीर कंबोज भी थे. टीम ने मौके पर पहुंचकर देखा कि करीब एक एकड़ खाली जगह पर कनात लगी थी. जिसमें 15-20 की संख्या में टेबल-कुर्सियों पर बैठकर करीब 150 छात्र-छात्राएं शराब, बीयर व हुक्का फ्लेवर पी रहे थे. वेटर उन्हें शराब, बीयर व खाने-पीने का सामान दे रहे थे. पुलिस ने काउंटर पर बैठे दो युवकों को धर दबोचा. उनकी पहचान प्रदीप और पंकज के रूप में हुई.

सोनीपत में अवैध हुक्का बार पर पुलिस का छापा, भारी मात्रा में अवैध शराब व प्रतिबंधित हुक्का बरामद
प्रदीप और पंकज हुक्का, शराब व बीयर बार चलाने का कोई लाइसेंस नहीं दे सके. उन्होंने बताया कि जहां कैफे बना मिला वह जमीन राठधना के रहने वाले बिल्लू और एक एकड़ खाली जगह राठधना के रहने वाले विकास से किराये पर ली गई है. पुलिस ने पंकज व प्रदीप के खिलाफ बिना लाइसेंस अवैध रूप से आहता और बीयर बार चलाकर छात्र-छात्राओं को शराब, बीयर, सिगरेट व फ्लेवर हुक्का पिलाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 269, 270, 72 सी, आबकारी अधिनियम व 21 (1) कोटपा एक्ट 2003 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. मौके से 130 बीयर और शराब बोतल, 32 कैन बीयर, 16 पव्वे, सात फ्लेवर हुक्के बरामद किए गए.
Last Updated : Sep 16, 2022, 11:37 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details