पानीपत: जिले में पुलिस प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन देखने को मिला. बताया जा रहा है कि बीते बुधवार को पानीपत के उझा रोड़ स्थित साईं कॉलोनी में 4-5 लोगों ने एक युवक की पीट-पीटकर बेरहमी से हत्या कर दी थी. जिसके बाद से आरोपी फरार चल रहे हैं. वहीं पुलिस अब तक आरोपियों को पकड़ने में नाकाम साबित हुई है. जिसके चलते पीड़ित परिवार में भारी रोष बना हुआ है.
बता दें कि पुलिस प्रशासन द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाने के चलते गुस्साए पीड़ित परिजनों ने उझा रोड़ पर जाम लगाकर जमकर हंगामा करने की कोशिश की गई. वहीं जिसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जाम को खुलवाने का प्रयास किया. लेकिन इसके बावजूद जब लोग नहीं माने तो पुलिस प्रशासन को लाठीचार्ज करना पड़ा.
वहीं पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किए जाने के बाद लोगों में रोष पैदा हो गया. जिसके बाद उन्होंने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अपना विरोध प्रदर्शन दर्ज किया. वहीं काफी समय बीत जाने के बाद पुलिस ने विरोध प्रदर्शन कर रही भीड़ पर काबू पाने में सफलता मिली. पुलिस प्रशासन ने पीड़ित परिजनों से आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की बात कही.
ये भी पढ़िए:किसानों को नहीं होने देंगे कोई समस्या, खाते में जल्द आ जाएंगे फसल के पैसे- जेपी दलाल
बता दें कि लॉकडाउन के दौरान प्रदेश में अपराधियों के हौसले बुलंद दिखाई दे रहे हैं. अपराधियों को पुलिस प्रशासन का बिल्कुल भी डर नहीं है. जिसके चलते वो लगातार दिन दहाडे लूट, चोरी, मर्डर, की वारदातों को आसानी से अंजाम देने के बाद फरार हो जाते हैं. अब देखना होगा की पानीपत में हुई हत्या के आरोपी कब तक पुलिस के शिकंजे से बाहर रहने में कामयाब रहते हैं.