पानीपत:पानीपत में रविवार तड़के पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ (Police encounter in Panipat) हो गई. बदमाश राजा खेड़ी रोड पर अपहरण किए गए युवक को छोड़ने की एवज में मांगी गई फिरौती लेने आये थे. पुलिस पहले से बदमाशों की तलाश में थी. जैसे ही दो अपराधी पैसे लेने के लिए आये पुलिस ने उन्हें घेर लिया. इस दौरान मुठभेड़ में दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गये. घायल दोनों अपराधियों को के पैर में गोली लगी है. दोनों को पानीपत सामान्य अस्पताल(Panipat Civil Hospital) में भर्ती किया गया है. यहां प्राथमिक उपचार के बाद रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया.
पकड़े गये दोनों बदमाश उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के रहने वाले हैं. इनमें से एक बदमाश नीरज उर्फ सोनू बाबा पानीपत के भारत नगर में किराये पर रहता था. इसने अपने साथी के साथ मिलकर अफहरण की वारदात को अंजाम दिया था. नीरज का पहले से ही क्रिमिनल रिकॉर्ड रहा है. प्राथमिक जांच में सामने आया है कि बदमाश नीरज हरियाणा की सबसे सेफ जेल कही जाने वाली अंबाला जेल से 9 अपराधियो के साथ दीवार फांदकर फरार हो गया था. मिली जानकारी के मुताबिक बदमाश नीरज ने पानीपत की सैनिक कॉलोनी के रहने वाले नीरज का 21 मई को अपहरण कर लिया था.
Police encounter in Panipat: अपहरण की फिरौती लेने आये बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़, यूपी के चार अपराधी दबोचे गये
पानीपत में मुठभेड़ (Police encounter in Panipat) से सोमवार की सुबह इलाके में सनसनी फैल गई. वारदात पुरी तरह से किसी फिल्म की कहानी लग रही है. कुछ बदमाशों ने एक युवक का अफहरण किया था. अपहरण की बदले में मांगी गई रकम लेने वो पानीपत आये. जैसे ही वो अपने ठिकाने पर पहुंचे पुलिस ने उन्हें घेर लिया.
अपहरण किये गये व्यक्ति नीरज को वापस छोड़ने की एवज में बदमाशों ने 80 लाख रुपये की मांग की थी. बताए गए ठिकाने पर यह दोनों बदमाश पैसे लेने के लिए पहुंचे तो पुलिस यहां पहले से ही मौजूद थी. पुलिस ने दोनों बदमाशों को घेर लिया और आत्मसमर्पण करने के लिए कहा. लेकिन पुलिस को देखकर बदमाश भागने लगे. दोनों बदमाशों पर भागते समय पुलिस ने फायरिंग कर दी. दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी और उनसे अपहरण किए गए नीरज को सकुशल पुलिस ने छुड़वाकर परिजनों को सौंप दिया है. मुठभेड़ के दौरान पकड़े गये दो बदमाशों की निशानदेही पर पुलिस ने इनके दो साथियों को भी गिरफ्तार किया है. ये दोनो भी उत्तर प्रदेश के ही रहने वाले हैं.