हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

पानीपत में हत्या की तीन ब्लाइंड वारदातों का पर्दाफाश, दो हत्या करने के बाद साथी को ही उतारा मौत के घाट - अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय सिंह

पानीपत जिले में हत्या की तीन ब्लाइंड वारदातों का पुलिस खुलासा किया (Panipat Police arrested murderer) है. पुलिस ने मामले में एक सीरियल किलर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपी ने अपने साथी राकेश के साथ मिलकर ये दो हत्याएं की थी. बाद में आरोपी ने अपने साथी राकेश की भी हत्या कर दी. पढ़ें पूरी खबर...

पानीपत में हत्या की तीन ब्लाइंड वारदातों का पर्दाफाश
पानीपत में हत्या की तीन ब्लाइंड वारदातों का पर्दाफाश

By

Published : Jul 2, 2022, 5:32 PM IST

पानीपत:पानीपत जिले में हत्या की तीन ब्लाइंड वारदातों का पुलिस खुलासा (Murder in Panipat) किया है. पुलिस ने मामले में एक सीरियल किलर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपी ने अपने साथी राकेश के साथ मिलकर ये दो हत्याएं की थी. बाद में आरोपी ने अपने साथी राकेश की भी हत्या कर (Panipat Police arrested murderer) दी. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय सिंह (ASP Panipat Vijay Singh) ने बताया 13 जून को थाना मतलौडा में नारा के निवासी सुनील ने शिकायत दी थी. शिकायत में उन्होंने कहा था कि उनका छोटा भाई सोनू थर्मल के पास सिमेंट फैक्ट्री के ठेकेदार रणधीर के पास काम करता था. सोनू 11 जून की शाम को काम खत्म करके वह घर के लिए चला था, लेकिन घर नही पहुंचा.

उन्होंने अपने तौर पर तलाश की तो मतलौडा में महिन्द्रा एजेंसी के पास सोनू का शव नग्न अवस्था में मिला. शरीर पर चोट के निशान थे. शिकायत में सुनील ने बताया था की उसके छोटे भाई सोनू की अज्ञात आरोपियों ने हत्या कर शव ऐजेंसी के पास फेंक दिया था. सुनील की शिकायत पर थाना मतलौडा में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीम ने गहनता से छानबीन करते हुए आरेापियों की पहचान और धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे.

सीआईए-टू पुलिस की टीम ने विभिन्न पहलुओं पर गहनता से छानबीन करते हुए 27 जून को शक के आधार पर गांव निवासी आशु को असंध रोड पर दिल्ली पेरलल नहर के पास से गिरफ्तार किया था. पुछताछ में आरोपी ने अपने साथी राकेश के साथ मिलकर सोनू की हत्या करने की बात कबूल ली. गहनता से पुछताछ करने के लिए पुलिस टीम ने आरोपी आशु को 28 जून को न्यायालय में पेश कर 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर गहनता से पुछताछ की तो आरोपी ने हत्या की ब्लाइंड दो और वारदातों को अंजाम देने की बात भी कबूली.

आरोपी से पुछताछ में हुआ ये खुलासा: पूछताछ में आरोपी आशु ने बताया कि वह 11 जून को अपने साथी राकेश के साथ उसकी बाइक पर पानीपत से गांव जा रहे थे. दोनो ने शराब पी हुई थी. रास्ते में थर्मल के पास सोनू ने दोनो से लिफ्ट ली. जिसके बाद तीनों बाइक पर सवार होकर वहां से निकल गए. बाद में मतलौडा शराब ठेके के पास तीनों ने शराब पी. इसी दौरान मोनू नाम का एक व्यक्ति भी वहां आया और तीनों के साथ शराब पीने के बाद वहां से चला गया.

बाद में शराब पीने को लेकर आरोपी आशु और राकेश की सोनू के साथ कहासूनी हो गई और दोनों ने सोनू की पिटाई करने के बाद उसकी हत्या कर दी. हत्या करने के बाद दोनों वहां से फरार हो गए. कुछ देर बाद मोनू दोबारा वहां आया और शराब पीने की बात कहते हुए सोनू के बारे में दोनो से पुछने लगा. दोनों को शक हो गया की सोनू की हत्या बारे मोनू को पता चल गया है. दोनों शराब पिलाने के बहाने मोनू को बाइक पर बैठाकर पानीपत अंसध नाका के पास दिल्ली पैरलल नहर की पटरी पर लेकर आए और मोनू की भी गला दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद दोनों वहां से हरिद्वार के लिए निकल गए. बाद में आरोपी आशु ने रास्ते में भी राकेश को शराब पिलाई और शामली से मुज्जफर नगर रोड पर खेतों में ट्यूबवैल के पास सोनू का गला दबाकर हत्या कर दी. आरोपी को डर था की राकेश कही वारदातों का खुलासा न कर दे, इसलिए उसने अपने साथी की भी हत्या कर दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details