हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

पानीपत में करोड़ों की डकैती का नौवां आरोपी गिरफ्तार, कोर्ट ने 6 दिन के रिमांड पर भेजा - Panipat Crime news

पानीपत में सीआईए-थ्री पुलिस ने करीब साढ़े 4 करोड़ की डकैती की वारदात के मामले में 9वें आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है. गहनता से पुछताछ करने व नगदी बरामद करने के लिए गिरफ्तार आरोपी संजीव को आज न्यायालय में पेश कर 6 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया.

पानीपत
पानीपत

By

Published : May 5, 2021, 10:35 AM IST

पानीपत: सनौली रोड भीमगोडा मंदिर के पास आईआईएफएल गोल्ड लोन बैंक मे करीब साढ़े 4 करोड़ की डकैती की वारदात के मामले मे 9वें आरोपित को सीआईए-थ्री पुलिस ने गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है.

आरोपी की पहचान संजीव पुत्र किशनचंद निवासी बाम्बारेडी असन्ध करनाल हाल बैबल रोड भारत नगर पानीपत के रुप मे हुई. आरोपी ने भाई बिजेंद्र के हिस्से में आई लूट की राशि में से सब कुछ जानते हुए 10 लाख रुपये लिए थे.

ये भी पढ़ें- पुलिस ने जिस गोदाम पर छापा मारा चोरों ने उसी में लगाई सेंध, जानें पूरा मामला

सीआईए-थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर अनिल छिल्लर ने बताया कि वारदात मे संलिप्त 8 आरोपी दाउद निवासी सहारनपुर, इमरान निवासी शामली युपी हाल शांति नगर पानीपत, बिजेंद्र निवासी बाम्बारेडी असन्ध करनाल हाल बैबल रोड भारत नगर पानीपत, राजीव निवासी थूआ छात्र जीन्द, सन्नी उर्फ डाक्टर निवासी शामली हाल बबैल रोड पानीपत, विजय निवासी सेक्टर 15 रोहणी दिल्ली, अनिल निवासी डिफैंस कॉलोनी दिल्ली व आलीशान निवासी ओदरी शामली युपी को पहले ही गिरफ्तार कर आरोपियों के कब्जे से 71 लाख 45 हजार की नगदी ,18 लाख किमत के प्लॉट के कागजात, दो पिस्टल, एक कार, एक बाईक, 81.310 ग्राम सोना व सोना पिघलाने की एक मशीन बरामद कर आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है.

ये भी पढ़ें- वैक्सीन रजिस्ट्रेशन के नाम पर लोगों को लूट रहे हैं साइबर ठग, जानें कैसे करें अपना बचाव

सीआईए-थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर अनिल छिल्लर ने बताया कि सोमवार शाम आरोपी की धरपकड़ के लिए सीआईए-थ्री टीम काफी समय से प्रायसरत थी परंतु आरोपी पुलिस पकड़ से बचने के लिए विभिन्न स्थानों पर ठिकाने बदल बदल कर रह रहा था.

आरोपित संजीव के भाई बिजेंद्र ने अपने साथियो के साथ मिलकर वर्ष 2018 मे सनौली रोड भीमगोडा मंदिर के पास आईआईएफएल गोल्ड लोन बैंक मे डकैती डाल बैंक से करीब साढे 4 करोड़ रुपये के गहने व नगदी लूटने की वारदात को अंजाम दिया था. गहनता से पूछताछ करने व नगदी बरामद करने के लिए गिरफ्तार आरोपी संजीव को आज न्यायालय में पेश कर 6 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया.

ये भी पढ़ें- पुलिस का अमानवीय चेहरा! रेहड़ी की परिमशन होने के बाद भी बुजुर्ग को जड़े थप्पड़, डंडे से भी मारने का आरोप

गौरतलब है कि थाना किला में 29 जनवरी 2018 को सोनिया पुत्री सुभाष निवासी सेक्टर 13/17 पानीपत ने शिकायत दे बताया था कि वह सनौली रोड पर कमल फर्निचर के पास स्थित आईआईएफएल गोल्ड लोन बैंक मे बतौर अकाउंटेंट तैनात है.

कार्यालय मे फाईनैसरी सोने के लेने देन का काम होता है. 29 जनवरी की सुबह करीब 9.30 बजे उसने कार्यालय खोला था जो हमारे कार्यालय की ब्रांच की 2 करोड़ 82 लाख रुपये की लेन देन की वैलीडिटी है. करीब 10 बजे 3 नौजवान लड़के कार्यालय मे घुस आए. लड़कों ने गनपवॉइंट पर सभी चाभियां ले ली और हम सब को एक कमरे मे ले जाकर बन्धक बना दिया और सैफ हाऊस मे रखा सोना व काफी रुपयों को लुट कर फरार हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details