पानीपत:24 अगस्त से टोक्यो में पैरालंपिक (Tokyo Paralympics) की शुरूआत होने वाली है. जिसमें हरियाणा के पानीपत जिले रहने वाले भाला फेंक खिलाड़ी नवदीप भी भाग ले रहे हैं. वहीं मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने नवदीप से बात कर उनका हौसला बढ़ाया और उन्हें पैरालंपिक में अपना 100 प्रतिशत देने के लिए कहा है. पीएम ने नवदीप को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि वो बिना किसी दबाव के अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें.
बता दें कि नवदीप इसराना हल्के के बुआना लाखू गांव के रहने वाले हैं और टोक्यो जाने से पहले उनके परिजनों को भी अपने बेटे से काफी उम्मीदें हैं. पैरालंपिक में क्वालीफाई करने के लिए नवदीप का भाला रिकॉर्ड दूरी से महज 50 सेंटीमीटर ही दूर रहा था. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि वो भी नीरज चोपड़ा की तरह देश के लिए गोल्ड मेडल लेकर आएगें. फिलहाल नवदीप दिल्ली में अभ्यास कर रहे हैं और शनिवार को टोक्यो के लिए रवाना होंगे. उनका मुकाबला 4 सितंबर को होना है.