पानीपत:विधानसभा समालखा में बंदरों का आतंक इतना है कि लोग अपने घरों में लोहे की ग्रिल लगवाने को मजबूर हो गए हैं. आज कल पूरे इलाके में बंदरों ने आतंक मचा रखा है और गांव के दर्जनों लोगों को अपना शिकार भी बनाया है. हाल ही में बंदरों ने एक बच्चे पर हमला किया और वो छत से गिर गया, जिससे उसके पैर में चार जगह फ्रैक्चर हो गया है.
पानीपतः बंदरों के 'आतंक' के आगे 'बेबस' हुए लोग, अधिकारी नहीं ले रहे सुध - समाधान
पानीपत में बंदरों के आतंक से लोग परेशान हैं. शिकायत के बावजूद निगम बंदरों को पकड़ने के लिए कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है. हाल ही में बंदरों ने एक बच्चे पर हमला किया जिसके बाद वो छत से नीचे गिर गया.
monkey
'जल्द ही समस्या का हो समाधान'
ग्रामीणों का कहना है कि कई बार शिकायत की गई. लेकिन किसी भी अधिकारी ने सुध नहीं ली और पूरा गांव डर के साए में जी रहा है. गांव वालों की मांग है कि उन्हें जल्द ही इस समस्या से निजात दिलवाई जाए.