हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

हरियाणा: बॉर्डर पर तैनात बीएसएफ जवान की अचानक मौत, राजकीय सम्मान के साथ किया गया अंतिम संस्कार - पानीपत वेसर गांव बीएसएफ जवान अंतिम संस्कार

हरियाणा के रहने वाले 53 वर्षीय बीएसएफ जवान की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई. मृतक जवान राजस्थान के जैसेलमेर के बॉडर पर तैनात था. गुरुवार को उनका पैृतक गांव में पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया है.

panipat village Vesar BSF jawan border death
हरियाणा: बॉर्डर पर तैनात बीएसएफ जवान की अचानक मौत, राजकीय सम्मान के साथ किया गया अंतिम संस्कार

By

Published : Aug 26, 2021, 8:10 PM IST

पानीपत: बीएसएफ में तैनात एक जवान की ड्यूटी के दौरान अचानक मौत हो गई. मृतक जिले के वेसर गांव का रहने वाला था और राजस्थान के जैसेलमेर के बॉडर पर ASI के पद पर तैनात था. 53 वर्षीय धर्मपाल की अचानक मौत होने से परिवार समेत पूरे गांव में गम का माहौल है. बताया जा रहा है कि ड्यूटी के दौरान घर्मपाल की अचानक तबीयत बिगड़ गई थी जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया या था. लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

बता दें कि मृतक 53 वर्षीय धर्मपाल राजस्थान के जैसेलमेर के बॉडर पर ASI के पद पर तैनात थे. उनका 32 साल का कार्यकाल पूरा हो चुका था लेकिन बुधवार शाम उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया. वहीं गुरुवार को उनके पार्थिव शरीर को पानीपत जिले के वेसर गांव में लाया गया. जहां पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान मौके पर हजारों लोग मौजूद थे जो धर्मपाल अमर रहे और भारत माता की जय के नारे लगा रहे थे.

हरियाणा: बॉर्डर पर तैनात बीएसएफ जवान की अचानक मौत, राजकीय सम्मान के साथ किया गया अंतिम संस्कार

ये भी पढ़ें:पत्नी की मौत का गम सह नहीं पाया बुजुर्ग, जलती चिता पर कूदकर दी जान

मृतक फौजी का शव लेकर पहुंचे उच्च अधिकारियों ने बताया कि धर्मपाल की बॉर्डर पर ड्यूटी करते समय अचानक तबियत खराब हो गई थी. जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था. आज मृतक जवान का पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनके पैतृक गांव वेसर में अंतिम संस्कार किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details