पानीपतःजापान की राजधानी टोक्यो में ओलंपिक चल रहा है और पल-पल की खबर के साथ हम हर खेल अपनी आंखो से घर बैठे देख रहे हैं. ये कमाल है टैक्नोलॉजी का, जिसने दूरियों को ना सिर्फ समेटा है बल्कि एक दूसरे को जानने में भी हमारी बेहद मदद की है. डिजिटल इंडिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक ड्रीम प्रोजेक्ट भी है. अब हमारे देश के ज्यादातर गांवों तक इंटरनेट की पहुंच है और बिजली के साथ-साथ डायरेक्ट टू होम सर्विस ने देश को जोड़ने में भूमिका अदा की है. लेकिन टैक्नोलॉजी के इस दौर में भी हरियाणा के पानीपत जिले का गांव जलालपुर कहीं पीछे छूट गया है.
आप यकीन करेंगे कि पानीपत जिले के इस गांव में एक भी टीवी नहीं है. लगभग 1200 लोगों की आबादी वाले इस गांव के लोग आज से नहीं बल्कि पहले से ही टीवी नहीं देखते हैं. जलालपुर में टीवी ना होने का कारण बेहद गरीबी या पैसे ना होना नहीं है. बल्कि गांव वाले कहते हैं कि हमारे धर्म में टीवी देखने की मनाही है इसलिए हमारे पूरे गांव में एक भी टीवी नहीं है.
दरअसल जलालपुर की पूरी आबादी मुस्लिम है और यहां के लोगों का मानना है कि उनके धर्म में टीवी देखने के लिए मना किया गया है. जिसका पालन वो सदियों से करते आ रहे हैं.
गांव के एक शाहीन से जब ईटीवी भारत संवाददाता ने बात की तो उन्होंने कहा कि हमारे गांव में कभी भी किसी के पास टीवी नहीं रहा है और ना ही हमें इसकी कभी जरूरत महसूस हुई. जब शाहीन से पूछा गया कि फिर आप खबरों से कैसे जुड़ते हैं, तो उनका जवाब था कि या तो हम मोबाइल पर देख लेते हैं या फिर पड़ोस के गांव में जाते हैं.