पानीपत: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. पानीपत ग्रामीण से बीजेपी ने एक बार फिर महिपाल ढांडा पर भरोसा जताया है. टिकट मिलने के बाद ईटीवी भारत की टीम ने महिपाल ढांडा से खास बातचीत की.
'चुनौतियों का डट कर मुकाबला किया'
पानीपत ग्रामीण से मौजूदा विधायक महिपाल ढांडा ने कहा कि हमने पिछले पांच साल में चुनौतियों का डट कर मुकाबला किया और उनका समाधान भी किया. पानीपत ग्रामीण की जनता के लिए आगे भी पूरी ईमानदारी से मेहनत करते रहेंगे.
पानीपत ग्रामीण से बीजेपी प्रत्याशी महिपाल ढांडा EXCLUSIVE 'हम तो जनता के बीच ही रहे'
बीजेपी विधायक महिपाल ढांडा ने कहा कि वो जब से विधायक बने हैं, हमेशा जनता के बीच ही रहे. वहां रहकर सरकार की मदद से जनता के काफी काम करवाए. टिकट मिलने के बाद अब तो हम बस जनता से अगले पांच साल के लिए आशीर्वाद मांगने जाएंगे.
3 अक्टूबर को करेंगे नामांकन
महिपाल ढांडा बीजेपी की टिकट मिलने के बाद काफी उत्साहित दिखाई दिए और जीत को लेकर आश्वस्त भी दिखे. महिपाल ढांडा ने कहा कि जब वो विधायक बनकर आए थे तो ग्रामीण क्षेत्र बिल्कुल नरक था, लेकिन उन्होंने उसमें काफी सुधार किया. विधायक महिपाल ढांडा ने कहा कि उन्होंने एक-एक काम खड़े होकर करवाया है और उन्हीं को लेकर वह जनता के बीच में जाएंगे और 3 अक्टूबर को नामांकन दाखिल करेंगे.
बीजेपी की पहली सूची में 78 नामों का ऐलान
गौरतलब है कि बीजेपी ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. इस सूची में बीजेपी ने 78 नामों का ऐलान किया है.
दो मंत्रियों के कटे टिकट
बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट में 38 सिटिंग विधायकों को टिकट दी है. वहीं 7 सिटिंग विधायकों के टिकट काट दिए हैं. जिनमें दो मंत्री भी शामिल हैं. फरीदाबाद विधानसभा से विधायक और प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल और बादशाहपुर विधानसभा सीट से विधायक और कैबिनेट मंत्री राव नरवीर सिंह का टिकट काट दिया है. विपुल गोयल की जगह पर नरेंद्र गुप्ता को टिकट मिला है, वहीं राव नरबीर की जगह बादशाहपुर से प्रदेश युवा मोर्चा के अध्यक्ष मनीष यादव को टिकट दिया है.
ये भी पढ़ें- असंध विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक सरदार बख्शीश सिंह विर्क से खास बातचीत