पानीपत: पुलिस ने एक शातिर गिरोह को पकड़ने में सफलता हासिल की है. ये गिरोह अफसरों का अपहरण कर उनसे हर महीने फिरौती लेता था, जिसका रविवार को पुलिस ने पर्दाफाश किया है. गिरोह के 8 गुर्गों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
ये बदमाश पानीपत रिफाइनरी के अंदर एलएनटी कंपनी के बड़े अफसरों का किडनैप कर उनके साथ मारपीट कर फिरोती वसूलने और कंपनी में अपनी ही गाड़ियां लगाने का दबाव बना रहे थे. पानीपत पुलिस की गिरफ्त में आए बदमाश रिफाइनरी के अंदर एलएनटी कंपनी के दो अफसरों का किडनेप कर चुके थे. अफसरों को बंधक बनाकर उनके साथ मारपीट की गई और उन पर दबाव बनाया गया कि हर महीने अधिकारी बदमाशों को एक लाख रुपये महीना देंगे और बदमाशों की ही गाड़ियां कंपनी में किराए पर लेंगे , बदमाशों के कहने पर ही कंपनी में लड़के भर्ती करेंगे.