हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

पुलिस ने रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करते हुए युवक को किया गिरफ्तार

सीआईए-थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर अनिल छिल्लर ने बताया कि सीआईए-थ्री पुलिस टीम ने कोविड-19 महामारी की जंग में सजगता व सर्तकता रखते हुए सोमवार शाम थाना सेक्टर 13/17 क्षेत्र के अंतर्गत एक युवक को अवैध रुप से रेमडेसिविर एंटी वायरल इंजेक्शन की कालाबजारी करते हुए 4 इंजेक्शन सहित गिरफ्तार किया है.

Panipat
Panipat

By

Published : May 4, 2021, 7:12 PM IST

पानीपत: रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करते एक युवक को 4 इंजेक्शन सहित सीआईए-थ्री पुलिस ने काबू किया. आरोपी इंजेक्सन को 30 हजार रुपये में बेच रहा था. पकड़े गए आरोपी की पहचान गौरव जैन निवासी सेक्टर 13/17 पानीपत के रूप में हुई. आरोपी गौरव बीकॉम पास है. गहनता से पूछताछ करने के लिए आरोपी को मंगलवार को माननीय न्यायलय मे पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- अंबाला के पार्क हीलिंग टच अस्पताल में बची दो घंटे की ऑक्सीजन, खतरे में 30 मरीजों की जान

सीआईए-थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर अनिल छिल्लर ने बताया कि सीआईए-थ्री पुलिस टीम ने कोविड-19 महामारी की जंग में सजगता व सर्तकता रखते हुए सोमवार शाम थाना सेक्टर 13/17 क्षेत्र के अंतर्गत एक युवक को अवैध रुप से रेमडेसिविर एंटी वायरल इंजेक्शन की कालाबजारी करते हुए 4 इंजेक्शन सहित गिरफ्तार किया है.

अनिल छिल्लर ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार की शाम उन्हें गुप्त सूचना मिली की एक युवक रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने के लिए सेक्टर 13/17 मोड़ पर ग्राहक के इंतजार में खड़ा है. उन्होंने तुरंत यह सूचना पुलिस अधीक्षक श्री शशांक कुमार सावन जी को संज्ञान में लाकर आदेशानुसार पानीपत ड्रग कंट्रोल ऑफिसर श्रीमति विजय राजे को सूचना दी. उनको साथ लेकर आरोपित की धरपकड़ के लिए अपनी टीम को साथ ले तुरंत मौके पर दबिश दे युवक को काबू कर प्रारंभिक पूछताछ की तो युवक ने अपनी पहचान गौरव जैन बताई.

ये भी पढ़ें- ...जब हाईवे पर धू-धू कर जलने लगा चावल से भरा ट्रक, ड्राइवर और कंडक्टर बाल-बाल बचे

तलाशी लेने पर 4 रेमडेसिविर इंजेक्शन बरामद हुए. युवक से इंजेक्शन के खरीद रिकॉर्ड, दवाओं की बिक्री लाइसेंस और लाइसेंस प्रस्तुत करने के लिए कहा, लेकिन वह मौके पर कोई भी लाइसेंस या रसीद इत्यादि नहीं दिखा सका. ड्रग कंट्रोल ऑफिसर श्रीमति विजय राजे की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ ड्रग व कॉस्मेटिक एक्ट व आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत सेक्टर 13/17 थाना में मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई गई. गहनता से पूछताछ करने के लिए आरोपी को मंगलवार को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details