पानीपत: बाइक चोरी करने वाले एक ऐसे शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार किया है जिसके बारे में आप सुनकर चौंक जाएंगे. जिस उम्र में लोग रिटायरमेंट लेकर अपने घर में आराम फर्माते हैं उस उम्र में ये व्यक्ति दर्जनभर से ज्यादा बाइक चोरी की वारदात को अंजाम दे चुका है. दरअसल हरियाणा पुलिस ने उत्तरप्रदेश के शामली जिले से एक 62 वर्षीय चोर को गिरफ्तार (Panipat police arrested bike thief) किया है. जिसकी निशानदेही पर चोरी की 14 बाइक बरामद की गई है. पकड़े गए आरोपी की पहचान मतलूब के रूप में हुई है.
सीआईए इंस्पेक्टर अनिल छिल्लर ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी ने पानीपत जिले में कई जगहों से इन मोटरसाइकिलों को चोरी किया था. उन्होंने कहा कि एसपी शशांक कुमार सावन के निर्देश पर एक टीम बनाई गई जो बढ़ती वाहन चोरी की वारदात पर लगाम लगा सके. इस टीम को सूचना मिली थी की यूपी जिले के शामली का रहने वाला मतलूब नाम का आरोपी पानीपत से कई चोरी वारदात को अंजाम दे चुका है. जिसके बाद हमारी टीम ने आरोपी के गांव औदरी जाकर दबिश दी और उसे गिरफ्तार कर लिया.