हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

20 करोड़ की लागत से बना अत्याधुनिक होटल मैनेजमेंट भवन, शिक्षा मंत्री ने किया उद्घाटन - पानीपत में अत्याधुनिक होटल मैनेजमेंट भवन

पानीपत में अत्याधुनिक होटल मैनेजमेंट भवन बनाया गया है. जिसकी लागत 20 करोड़ रुपये है. हरियाणा के शिक्षा एंव पर्यटन मंत्री रामबिलास शर्मा ने इस भवन का उद्घाटन किया.

शिक्षा मंत्री ने किया अत्याधुनिक होटल मैनेजमेंट भवन का उद्घाटन

By

Published : Aug 22, 2019, 7:54 AM IST

पानीपत: प्रदेश के अत्याधुनिक होटल मैनेजमेंट के भवन का प्रदेश के शिक्षा मंत्री एवं पर्यटन मंत्री रामबिलास शर्मा ने उद्घाटन किया. इस भवन का निर्माण 20 करोड़ रुपये की लागत से हुआ है.

शिक्षा मंत्री ने किया अत्याधुनिक होटल मैनेजमेंट भवन का उद्घाटन

शिक्षा मंत्री ने बताया कि स्विट्जरलैंड के बाद पानीपत में बने होटल मैनेजमेंट कोर्स सेंटर की अहमियत पूरे विश्व में दूसरे नंबर पर है. साथ ही शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने कहा कि यहां से डिग्री लेने वाला छात्र कोई भी बेरोजगार नहीं रहा है.

पानीपत अंध विद्यालय में प्रिंसिपल की नियुक्ति

काफी समय से पानीपत में अंध विद्यालय में प्रिंसिपल की नियुक्ति को लेकर मांग उठती रही है. इस पर मीडिया से बात करते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि जल्द ही प्रदेश के एकमात्र अंध विद्यालय में प्रिंसिपल की नियुक्ति कर दी जाएगी.

ये भी पढ़ें:- पानीपत: 3 साल की बच्ची के साथ कथित रेप, बच्ची की जांच करते पुरुष पुलिसकर्मी का हुआ विरोध

पानीपत में मासूम बच्ची के साथ हुई घटना पर रामबिलास शर्मा ने चिंता जताई. साथ ही रामबिलास शर्मा ने कहा कि 2016 में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पानीपत की धरा से 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' का नारा दिया था, उस समय बेटियों की संख्या कम थी, आज बीजेपी सरकार की मेहनत रंग लाई है और लगातार बच्चियों की संख्या में इजाफा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details