हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

Panipat Crime news: पानीपत में पति ने सिर में मारा फावड़ा और फिर पेचकस घोंपा, बच्चों के सामने वारदात - Husband Murdered wife in Panipat

हरियाणा के पानीपत में एक महिला की हत्या का मामला सामने आया (Murder In Panipat) है. महिला की हत्या का आरोप उसके पति पर लगा है. हत्या की वजह घरेलू विवाद बताया जा रहा है. फिलहाल वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पति फरार है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Sep 10, 2022, 10:33 AM IST

Updated : Sep 10, 2022, 1:44 PM IST

पानीपत:जिले के गढ़ी बेसिक गांव में घरेलू कलह के चलते पति ने पत्नी की हत्या कर (Husband Murdered wife in Panipat) दी. झगड़े के दौरान पति ने पत्नी के सिर पर पहले फावड़ा और फिर पेचकस से वार किए. जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई. वारदात को अंजाम देने बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. आरोपी के भाई की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. शुरूआती जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल हॉस्पिटल भिजवा दिया.

मृतक महिला के देवर दिलशाद ने बताया कि शुक्रवार दोपहर करीब दो बजे वह नमाज पढ़ने के लिए गया था. जब वह वापस आया तो वह अपने बच्चे को लेकर दवाई दिलवाने चला गया. शाम करीब चार बजे वह अपने बेटे को दवा दिलवाकर अपने घर लौटा था. इस दौरान उसने अपने भाई के बच्चों की चीख पुकार सुनी. बच्चों को रोता देख वह दौड़कर अपने भाई के घर पहुंचा जहां उसने देखा कि आंगन में उसकी भाभी इमराना खून से लथ-पथ हालत में पड़ी हुई थी. उसके पूरे आंगन में काफी खून फैला हुआ था. इसके बाद वह अपनी भाभी को लेकर हॉस्पिटल पहुंचा जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

दिलशाद ने बताया कि पूछताछ में बच्चों ने रोते-बिलखते हुए बताया कि अब्बू-अम्मी के बीच झगड़ा हुआ (domestic dispute in Panipat) था. जिस दौरान अब्बू ने पहले फावड़े से अम्मी के सिर पर वार कर दिया. इसके बाद पेंचकस उठाकर सिर में घुसा दिया. इसके बाद अब्बू वहां से भाग गए.

Last Updated : Sep 10, 2022, 1:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details