पानीपत: जिले में कोरोना वायरस ने कोहराम मचाया हुआ है. कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है, शुक्रवार को पानीपत में कोरोना के 5 नए मामले सामने आए हैं. इससे पहले 7 जून को जिले से 5 मरीज सामने आए थे. कोरोना के नए केस मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन अलर्ट पर हैं.
शुक्रवार को मिले 5 कोरोना मरीजों में एक 31 वर्षीय पिता और उसका 5 वर्षीय बेटे भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. वहीं जिला में एक महिला और उसका डेढ़ साल का बच्चा भी कोरोना संक्रमित मिला है. साथ ही राजीव कॉलोनी की एक 62 वर्षीय बुजुर्ग महिला भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है.
बता दें कि इन कोरोना संक्रमित मरीजों को खानपुर रेफर नहीं किया गया है. इनमें से चार कोरोना मरीजों का इलाज पानीपत में ही किया जा रहा है. वहीं राजीव कॉलोनी की रहने वाली कोरोना मरीज का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है.