हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

पानीपत: मंगलवार को कोरोना के 53 नए केस आए, 124 लोग स्वस्थ हुए

पानीपत में मंगलवार को कोरोना के 53 नए मामले सामने आए. वहीं 124 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया. जिले में मंगलवार तक कोरोना वायरस के 1151 एक्टिव केस दर्ज किए गए.

panipat corona virus update
पानीपत में मंगलवार को कोरोना के 53 नए मामले सामने आए, 124 स्वस्थ हुए

By

Published : Sep 2, 2020, 10:49 AM IST

पानीपत:जिले में कोरोना के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. मंगलवार को 53 नए मामले सामने आए. जिनमें बत्रा कॉलोनी, अमर भवन चौक, सेक्टर 6, रानी मोहल्ला के लोग शामिल हैं. वहीं 124 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद घर भेज दिया गया.

सीएमओ संत लाल वर्मा ने बताया कि जिले में कोविड-19 के अभी तक कुल 33098 सैंपल लिए गए हैं. जिसमें मंगलवार को 920 सैंपल शामिल हैं. उन्होंने बताया कि जिले में फिलहाल कोरोना वायरस के एक्टिव केसों की संख्या 1151 है. वहीं कोरोना के चलते अभी तक 55 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

पानीपत में मंगलवार को कोरोना के 53 नए मामले सामने आए, 124 स्वस्थ हुए

बता दें कि प्रदेश में कोरोना का कहर लगातार जारी है. कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. प्रदेश में मंगलवार को 1694 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए. वहीं 1163 मरीज ठीक होकर घर लौट गए. इसके अलावा प्रदेश में 17 लोगों की कोरोना के चलते मौत हो गई.

ये भी पढ़ें: पहली बार स्पेशल फ्रंटियर फोर्स ने चीनी सेना को चटाई थी धूल

ABOUT THE AUTHOR

...view details