पानीपत: दिल्ली में किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा, पुलिस कर्मचारियों पर हमला, लाल किले पर झंडा फहराने की चौतरफा निंदा हो रही है. अब पानीपत शहर से बीजेपी विधायक प्रमोद विज ने हिंसा की कड़ी निंदा की है.
उन्होंने कहा कि दिल्ली के अंदर जो भी घटना हुई हैं वो शर्मसार करने वाली घटना हैं. इसमें किसान शामिल नहीं थे, इसमें उग्रवादी शामिल हुए थे. दिल्ली में उग्र प्रदर्शन करने वाले आतंकवादी थे. जब सरकार किसानों से लगातार वार्ता करना चाह रही थी और वार्ता कर रही थी तो कुछ लोग इस वार्ता को सफल होने नहीं दे रहे थे और उन्हीं लोगों ने कल दिल्ली में उत्पात मचाया है.
बीजेपी विधायक ने दिल्ली में हिंसा करने वालों को बताया आतंकवादी ये भी पढ़ें-आंदोलन को बदनाम करने के लिए केंद्र सरकार ने रची साजिश: बलदेव सिरसा
लाल किले पर एक धर्म का झंडा फहराना एक ही बात दर्शाता है कि ये किसान नहीं थे. उन्होंने कहा कि देश के राष्ट्रीय तिरंगे का अपमान कोई देशद्रोही ही कर सकता है. उन्होंने इस पूरे प्रकरण की कड़े शब्दों में निंदा की है और कहा कि जो भी वहां पर उपद्रव फैला रहे थे उन सभी की लगातार कैमरों के जरिए पहचान की जा रही है और सरकार निश्चित तौर पर उन पर कार्रवाई करेगी.
विधायक ने कहा कि देश राष्ट्रीय तिरंगे का अपमान किसी भी सूरत में सहन नहीं करेगा. जो भी लोग इस उपद्रव में शामिल थे उनके खिलाफ पुलिस द्वारा कड़े एक्शन लेते हुए कार्रवाई की जाएगी क्योंकि देश का किसान इतना उग्र नहीं हो सकता कि वो अपने देश के राष्ट्रीय सम्मान तिरंगे का अपमान करे.
ये भी पढ़ें-दिल्ली हिंसा के पीछे देश विरोधी ताकतें, अब लौट जाएं किसान- जेपी दलाल