हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

पानीपत: सीएए के समर्थन में पानीपत बार एसोसिएशन ने किया एक दिन का वर्क सस्पेंड

सीएए के समर्थन में पानीपत बार एसोसिएशन के सभी वकील इकट्ठा होकर रैली स्थल पर पहुंचे हैं. वो सीएए के समर्थन में निकलने वाली यात्रा में शामिल होंगे. ये यात्रा पानीपत के सर्कस ग्राउंड से होते हुए लाल बत्ती चौक पर समाप्त होगी.

Panipat Bar Association in support of CAA
सीएए के समर्थन में पानीपत बार एसोसिएशन

By

Published : Jan 15, 2020, 1:18 PM IST

Updated : Jan 15, 2020, 1:29 PM IST

पानीपत: पानीपत बार एसोसिएशन ने सीएए के समर्थन में 1 दिन का वर्क सस्पेंड रखा है. वकीलों का कहना है कि सीएए भारत के लोगों के लिए एक अच्छा कानून है. वो इसका तहे दिल से स्वागत करते हैं और इस मुहिम में वो देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हैं. इसके लिए लोगों को जागरूक भी कर रहे हैं.

सीएए के समर्थन में पानीपत बार एसोसिएशन

वकील सीएए के समर्शन में आए

सीएए के समर्थन में पानीपत बार एसोसिएशन के सभी वकील इकट्ठा होकर रैली स्थल पर पहुंचे हैं. वो सीएए के समर्थन में निकलने वाली यात्रा में शामिल होंगे. ये यात्रा पानीपत के सर्कस ग्राउंड से होते हुए लाल बत्ती चौक पर समाप्त होगी.

सीएए के समर्शन नें बीजेपी की बड़ी रैली

आपको बता दें कि आज बीजेपी ने पानीपत में सीएए के समर्थन में एक जन समर्थन रैली का आयोजन किया है. जिसमें हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर सहित केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रदेश प्रभारी डॉ. अनिल जैन, प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला, करनाल लोकसभा से सांसद संजय भाटिया सहित बीजेपी के दिग्गज नेता पहुंचकर लोगों को जागरूक करेंगे.

बता दें कि सर्कस ग्राउंड में एक जनसभा को संबोधित किया जाएगा. जिसके बाद पानीपत के सर्कस ग्राउंड से जीटी रोड से होते हुए लाल बत्ती चौक पर एक पैदल यात्रा निकाली जाएगी. पानीपत बार एसोसिएशन के सभी वकील भी इस पैदल यात्रा में भाग लेंगे.

ये भी पढ़ें- 27 जनवरी से 'अंतर्राष्ट्रीय सरस्वती महोत्सव', कई देशों के राजदूतों को भेजा गया निमंत्रण

Last Updated : Jan 15, 2020, 1:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details