पानीपत: हरियाणा के पानीपत में बार एसोसिएशन के प्रधान मुंशी भोपाल सिंह की हत्या का मामला सामने आया है. आरोप है कि हत्या के बाद पानीपत बार एसोसिएशन (Panipat Bar Association) के प्रधान मुंशी के हाथ पैर बांधकर उसे नहर में फेंक दिया गया. मृतक को कोर्ट के बाहर से ही अगवा किया गया था. अज्ञात लोगों ने मृतक भोपाल सिंह का अपहरण कर वारदात को अंजाम दिया है.
मृतक भोपाल सिंह के भाई की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या की धाराओं में मामला दर्ज किया है. वहीं मृतक भोपाल सिंह शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल के सब ग्रह में भेज दिया गया (Advocate Munshi murder in Panipat) है.
मिली जानकारी के मुताबिक मृतक भोपाल सिंह सोनीपत का रहने वाला है. वह जिला कोर्ट में मुंशी के पद पर कार्य करता था. बीते शनिवार की शाम को भोपाल सिंह घर जाने के लिए कोर्ट से बाहर निकला था. कोर्ट से बाहर आने के बाद भोपाल सिंह लापता हो गया था. कुछ देर बाद दिल्ली पैरलर नहर में भोपाल सिंह के हाथ पांव बंधे हुए उसे देखा गया.