पानीपत:पानीपत में वकीलों की जज से नाराजगी बढ़ती जा रही है. वकीलों ने जज पर साथी वकील के साथ बदसलूकी करने के आरोप लगाए हैं. वहीं बार एसोसिएशन ने दूसरे दिन भी वर्क सस्पेंड करने का फैसला किया है. वर्क सस्पेंड से आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वकीलों ने कहा जबतक जज का तबादला नहीं होता या जज मामले में माफी नहीं मांगते वर्क सस्पेंड जारी रहेगा.
पानीपत के न्यालय में जिला जज द्वारा कोर्ट में मामले की सुनवाई दौरान फाइलों को फेंकने के बाद वकीलों में नाराजगी बढ़ती जा रही है. लगातार दो दिनों से वकील किसी भी जज की कोर्ट में नहीं जा रहे हैं.