हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

पानीपत: नाबालिग लड़की को बहला-फुसला कर भगा ले जाने वाला आरोपी गिरफ्तार - panipat accused arrested misguiding minor girl

पानीपत थाना समालखा पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. उस पर आरोप है कि उसने एक नाबालिग लड़की को बहला-फुसला कर भगाया है.

Panipat news
Panipat news

By

Published : Mar 22, 2021, 8:31 PM IST

पानीपत:पानीपत थाना समालखा पुलिस ने नाबालिग लड़की को बहला-फुसला कर ले जाने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान गोपाल कुमार उर्फ आकाश पुत्र महेंद्र राय निवासी बिहार हाल खटीक मौहला समालखा जिला पानीपत के रुप में हुई है. आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश करके जेल भेज दिया गया है.

ये भी पढ़े- पूर्व मंत्री ने सीएम खट्टर के शिलान्यास और उद्घाटन के कार्यक्रमों को बताया ढकोसला

11 मार्च को गोपाल पासवान पुत्र रामबरण वासी मोहनपुर जिला मुंगेर बिहार हाल किराया कमरा मंगतराय वासी वार्ड न0 9 खटीक मोहल्ला समालखा ने शिकायत दर्ज कराई थी. उसकी लड़की उम्र करीब 13 वर्ष जो सरकारी स्कूल भापरा रोड समालखा में 9 वीं कक्षा मे पढ़ती है दिनांक 10 मार्च को सुबह करीब 9 बजे घर से स्कूल के लिए गई थी. लेकिन वे स्कूल में नहीं गई और ना ही वे घर पर आई.

ये भी पढ़े- एक साल पहले लगा था जनता कर्फ्यू, चंडीगढ़ के लोगों ने साझा किए अनुभव

उसके साथ ही में आकाश नाम का लड़का रहता है, वह भी गायब है. तब उन्हें शक हुआ कि उसकी नाबालिग लड़की को आकाश नाम का लड़का शादी करने की नियत से बहका कर ले गया है.

अब शिकायत पर मुकदमा नंबर 141 11मार्च 2021 को धारा 363.366 ए आईपीसी थाना समालखा दर्ज किया गया था. फिलहाल आरोपी को काबू कर जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details