हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

दो बाइक्स की टक्कर में एक की मौके पर मौत, घायलों पर बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था की मार

हरियाणा के पानीपत जिले में दो बाइकों की आपस में टक्कर हो गई. ये टक्कर इतनी भयानक थी कि एक की मौत हो गई. वहीं तीन गंभीर रूप से घायल हो गए.

घायल

By

Published : Sep 13, 2019, 6:55 PM IST

पानीपत: जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में एक युवक की मौत हो गई. वहीं दो सगे भाई गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद घायलों को आनन- फानन में सामान्य अस्पताल पहुंचाया गया. जहां से दोनों भाईयों को इलाज के लिए करनाल रेफर कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें-इनेलो-जेजेपी गठबंधन के पीछे दुष्यंत को कमजोर करने की साजिशः राजदीप फोगाट

जानकारी के मुताबिक नूरवाला की हरिसिंह कॉलोनी के रहने वाले दो सगे भाई सुरेश और सुनील निजी काम से बबैल गांव जा रहे थे. गांव के पास पहुंचने से पहले सामने से आ रही बाइक से अचानक उनकी बाइक की भिड़ंत हो गयी. दोनों बाइक्स की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सामने वाली बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए.

पानीपत में बाइकों की भयंकर टक्कर, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें-गुरुग्राम: सोहना चौक और कमान सराय पर बनेगी मल्टी लेवल पार्किंग, अब नहीं लगेगा जाम

सरकारी अस्पताल का हाल बदहाल

घायल सुरेश और सुनील को इलाज के लिए सामान्य अस्पताल लाया गया. जहां बिजली नहीं थी, जबकि जनरेटर खराब होने के चलते घायलों के एक्स-रे नहीं हो पाए. सामान्य अस्पताल में इलाज नहीं मिलने से परिजनों ने हंगामा किया और डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाए. घायकों को इलाज के लिए करनाल रेफर किया गया है.

घायल के भाई रवि ने बताया कि सामान्य अस्पताल में डॉक्टरों ने उनके भाई का इलाज नहीं किया. उन्होंने बताया कि अस्पताल में बिजली नहीं है और जनरेटर खराब है, जिसके चलते घायलों का एक्स-रे नहीं हो पाया है. घायलों को करनाल रेफर किया गया है. घायलों के परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details