पानीपत:समालखा के गांव खलीला मे खेत से घर आ रहे अजीत की पिस्तौल से गोली मारकर जानलेवा हमला करने की वारदात को अंजाम देने वाले एक आरोपी को सीआईए-टू पुलिस टीम ने काबू करने मे बड़ी कामयाबी हासिल की. आरोपी की पहचान आंचल निवासी सिवाह पानीपत के रूप में हुई है. गिरफ्तार आरोपी आंचल को माननीय न्यायालय मे पेश कर दो दिन का पुलिस रिमांड लिया गया.
क्या है मामला?
डीएसपी मुख्यालय सतीश वत्स ने बताया कि 14 दिसंबर को सुरेन्द्र ने थाना समालखा पुलिस को शिकायत दी थी. जिसमें बताया था कि वो देर शाम अपने भाई अजीत के साथ खेत से बुड़शाम वाले रास्ते से घर आ रहा था. जब वो हुकम पंडित के खेत के पास पहुंचे तो बुड़शाम की ओर से एक बाइक पर दो अज्ञात युवक सवार होकर आए.
जानलेवा हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार, देखें वीडियो जिन्होंने जान से मारने की नियत से उसके भाई अजीत को पिस्तौल से गोली मार दी. आरोपियों ने उसके ऊपर भी एक फायर किए पर वो बच गया. आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए बाइक पर सवार होकर मौके से फरार हो गए. गंम्भीर रूप से घायल अजीत को उपचार के लिए जिला के एक निजी अस्पताल मे भर्ती करवाया गया है.
आरोपी दो दिन की रिमांड पर लिया गया
उन्होंने बताया कि दोनों भाइयों पर पहले भी हमला हो चुका है. सुरेन्द्र की शिकायत पर थाना समालखा मे आरोपियों के खिलाफ धारा 307, 120बी, 506 और 25-54-59 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई अमल मे लाई गई थी. पुलिस टीम ने गहनता से पूछताछ करके वारदात में प्रयोग बाइक और पिस्तौल को बरामद किया है. पुलिल आरोपी आंचल को न्यायालय में पेश कर दो दिन की पुलिस रिमांड पर लिया है.
ये भी पढ़ें- ममता बनर्जी का पार्लियामेंट्री सिस्टम और डेमोक्रेसी में विश्वास नहीं है क्या- विज