हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा पहुंचे अपने घर, गांव वालों ने किया भव्य स्वागत - पानीपत की ताजा खबर

टोक्यो ओलंपिक (tokyo olympic) में भारत को गोल्ड मेडल दिलाने वाले नीरज चोपड़ा (neeraj chopra) पानीपत पहुंच चुके हैं. नीरज के पानीपत (Neeraj Chopra in Panipat) पहुंचते ही उनका स्वागत करने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी और ढोल नगाड़े बजाकर जोरदार स्वागत किया गया.

panipat Neeraj Chopra welcome
ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा पहुंचे अपने घर, गांव वालों ने किया भव्य स्वागत

By

Published : Aug 17, 2021, 9:52 AM IST

पानीपतःटोक्यो ओलंपिक (tokyo olympic) में भारत को गोल्ड मेडल दिलाने वाले नीरज चोपड़ा (neeraj chopra) मंगलवार सुबह अपने गांव पहुंच चुके हैं. नीरज चोपड़ा के पानीपत पहुंचते ही (Neeraj Chopra in Panipat) उनसे मिलने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी और डोल नगाड़े बजाकर उनका जोरदार स्वागत किया गया. जीटी रोड के दोनों तरफ लोगों की भीड़ थी और मौके पर आए युवाओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा था.

वहीं नीरज चोपड़ा (neeraj chopra) ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उन्हें आज अपने घर वापस आकर बहुत खुशी हो रही है. उन्होंने कहा कि टोक्यो से भारत लौटने के बाद आज पहली बार वो अपने घर जा रहें हैं, जिसको लेकर वो काफी उत्साहित हैं. नीरज ने कहा कि अपने देश के लिए ओलंपिक में गोल्ड मेडल (Olympics Gold Medal) जीतना हर एक खिलाड़ी का सपना होता है और आज मेरा ये सपना पूरा हुआ है. उन्होंने कहा कि ओलंपिक में हम सभी खिलाड़ियों के अच्छे प्रदर्शन के बाद प्रदेश के युवा भी प्रभावित होकर खेलों का रुख करेंगे जोकि भविष्य के लिए काफी अच्छी बात है.

ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा पहुंचे अपने घर, गांव वालों ने किया भव्य स्वागत

ये भी पढ़ें:PM मोदी ने नीरज चोपड़ा को खिलाया उनका मनपसंद चूरमा, देखें तस्वीरें

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने (PM Narendra Modi) टोक्यो ओलंपिक (tokyo olympics) में शानदार प्रर्दशन कर लौटे भारतीय खिलाड़ियों से सोमवार को अपने आवास पर चाय पर मुलाकात की थी. इससे पहले प्रधानमंत्री ने रविवार को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले की प्राचीर से भारतीय खिलाड़ियों के टोक्यो ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन की सराहना भी की थी.

ये भी पढ़ें:नीरज चोपड़ा के बाद विनेश फोगाट के समर्थन में उतरा हरियाणा कुश्ती संघ, कही ये बड़ी बात

आपको बता दें कि नीरज चोपड़ा भारत को भाला फेंक खेल में गोल्ड दिलाने वाले पहले खिलाड़ी हैं. इससे पहले भी उनके नाम कई रिकॉर्ड हैं. वो एशियन गेम्स में भी भारत को गोल्ड दिला चुके हैं. नीरज चोपड़ा हरियाणा के पानीपत में गांव खंडरा के एक छोटे से किसान परिवार में पैदा हुए थे और बचपन में उनका वजन काफी था. वजन कम करने ही वो स्टेडियम गए थे जहां से उन्हें खेलने का चस्का लगा और अब उन्होंने ओलंपिक में देश के लिए सोना जीत लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details