हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

Policeman beaten up in Panipat: पुलिसकर्मी और उसके भाई को पड़ोसियों ने लाठी डंडे से पीटा - panipat latest news

पानीपत के समालखा में एक पुलिसकर्मी और उसके भाई को पड़ोसियों ने लाठी डंडे से पीटकर (Policeman beaten up in Panipat) घायल कर दिया. पीड़ितों का आरोप है कि दबंगों ने पुलिसकर्मियों के सामने ही इस घटना को अंजाम दिया और पुलिस वाले मूकदर्शक बने रहे.

Policeman beaten up in Panipat
Policeman beaten up in Panipat

By

Published : Jul 11, 2022, 3:48 PM IST

Updated : Jul 11, 2022, 4:17 PM IST

पानीपत: समालखा में एक पुलिसकर्मी और उसके भाई को उसके पड़ोसियों ने लाठी डंडे से पीटकर (Policeman beaten up in Panipat) बुरी तरह घायल कर दिया. पीड़ित पुलिसकर्मी उसी थाना क्षेत्र में तैनात है. पीड़ित का आरोप है कि घटना के समय करीब 10 पुलिस जवानों के सामने ही आरोपी उन्हें पीटते रहे. पीटकर घायल करने के बाद भी दबंगों ने उन्हे जान से मारने तक की धमकी दी है. पीड़ित ने आरोप लगाया है कि इस पूरे मामले में पुलिस की भी मिलीभगत है.

झगड़े के पीछे मामला जमीन विवाद का बताया जा रहा है. मौके पर पहुंचे डायल 112 पुलिस ने लाठी-डंडों से लैस आरोपियों की वीडियोग्राफी भी की है. डायल 112 के पुलिस जवानों ने ही घायलों को पानीपत सामान्य अस्पताल (Panipat civil Hospital) में भर्ती कराया. पीड़ित पुलिसकर्मी के भाई की हालत नाजुक बताई जा रही है.

पुलिसकर्मी और उसके भाई को पड़ोसियों ने लाठी डंडे से पीटा

जानकारी देते हुए घायल पुलिसकर्मी प्रवीण ने बताया कि वह कुहाड़ पाना गांव का रहने वाला है. इस समय समालखा थाने के अंतर्गत आने वाली हलदाना चौकी में बतौर एसपीओ तैनात है. प्रवीण के मुताबिक उसके भाई इकबाल ने 2014 में गांव के ही रहने वाले देवी सिंह से मकान खरीदा था. जिसके सभी दस्तावेज इकबाल के पास हैं. देवी सिंह मकान बेचने के बाद खुद को अकेला बताते हुए इकबाल के पास ही रहने लगा. देवी सिंह इसी साल 14 जून को बीमार हो गया. जिसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

अस्पताल में इलाज के दौरान उसके परिजन उससे मिलने तक नहीं आये. 15 जून को देवी सिंह की जब इलाज के दौरान मौत हुई तो उसके परिजनों ने इकबाल पर हत्या का आरोप लगाया. इसके बाद मृतक के परिजन अस्पताल से शव लेकर इकबाल के घर पहुंच गये. पीड़ित का आरोप है कि जो घर मृतक ने इकबाल को बेचा था मौत के बाद उसके परिजन उस पर कब्जा करने की कोशिश करने लगे. घायल प्रवीण के मुताबिक मृतक देवी सिंह के परिजन मकान पर कब्जा करना चाहते हैं. आरोपियों ने मकान पर स्टे लेने के लिए कोर्ट में याचिका लगाई. जिसकी सुनवाई 12 जुलाई 2022 को होनी है. कोर्ट जाने से रोकने के लिए आरोपियों ने दोनों भाइयों पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया.

Last Updated : Jul 11, 2022, 4:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details