पानीपत: हरियाणा के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा(Neeraj Chopra Gold Tokyo Olympics) का आप नाम याद कर लीजिए, क्योंकि उन्होंने टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics 2021) में गोल्ड जीतकर एथलेटिक्स में पड़े भारत के सूखे को खत्म कर दिया है. नीरज चोपड़ा टोक्यो ओलंपिक में भारत की झोली में गोल्ड (Neeraj Chopra Olympic Gold athletics) डालने वाले पहले एथलीट हैं. इसके अलावा नीरज चोपड़ा ओलंपिक में भी गोल्ड जीतने वाले भारत के पहले एथलीट भी बन गए हैं.
बता दें कि भारत ने 120 साल बाद नीरज चोपड़ा की बदौलत एथलेटिक्स ( India first ever Olympic gold medal athletics) में कोई भी मेडल जीता है. नीरज चोपड़ा से पहले नॉर्मन प्रिचर्ड (Norman Pitchard) ने 1900 के पेरिस ओलिंपिक में 200 मीटर और 200 मीटर हर्डल्स इवेंट में सिल्वर मेडल हासिल किया था. उस समय उन्होंने ओलिंपिक खेलों में भारत की ओर से हिस्सा लिया था.
ये भी पढ़िए:Tokyo olympics 2020 : भाला फेंक में नीरज चोपड़ा ने जीता गोल्ड