पानीपत:गोल्डन बाय के नाम से मशहूर नीरज चोपड़ा (Golden By Neeraj Chopra) की गाड़ी का पानीपत में एक्सीडेंट हो (Neeraj Chopra car accident in panipat ) गया है. हरियाणा रोडवेज की एस बस ने नीरज चोपड़ा की गाड़ी को टक्कर मार दी. गाड़ी में नीरज चोपड़ा के चाचा भीम चोपड़ा सवार थे. बताया जा रहा है कि हादसा बस चालक की लापरवाही के चलते हुआ. वहीं, गनीमत यह रही की इस टक्कर में नीरज चोपड़ा के चाचा बाल बाल बच गए और हादसे में कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ.
हादसे में गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा की एक्सयूवी 700 क्षतिग्रस्त हो गई. नीरज चोपड़ा की गाड़ी में उनके चाचा भीम चोपड़ा सवार थे. वे खुद ही गाड़ी को ड्राइव कर रहे थे. वहीं, हादसे के बाद भीम चोपड़ा और रोडवेज चालक के बीच कहासुनी भी हुई. इस दौरान रोडवेज चालक और परिचालक ने हरियाणा सीएम मनोहर लाल खट्टर द्वारा भी उनका कुछ न बिगाड़े जाने की बात कही. इस बात को लेकर भीम चोपड़ा भी गुस्सा हो गए और उन्होंने मौके पर ही एसपी को कॉल कर पुलिस को बुलाया.