हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

पानीपत: खटीक बस्ती में युवक की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार - पानीपत खटीक बस्ती मर्डर आरोपी गिरफ्तार

पानीपत की खटीक बस्ती में हुई युवक की हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपी को गुरुवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

murder accused arrested in panipat
murder accused arrested in panipat

By

Published : Feb 11, 2021, 10:53 PM IST

पानीपत: थाना चांदनी बाग पुलिस ने हत्या के मामले में चल रहे फरार आरोपी सुखदेव निवासी प्रजापत नगर खटीक बस्ती पानीपत को गुरुवार को गिरफ्तार किया है. आरोपी को न्यायालय में पेश करके दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है.

बीती 8 फरवरी को शिकायतकर्ता सन्नी निवासी शास्त्री कॉलोनी खटीक बस्ती पानीपत ने एक शिकायत दर्ज कराई थी कि करीब 15 दिन पहले उसके छोटे भाई गुरमीत सिंह का सुखदेव के साथ झगड़ा हुआ था. उसी दिन से सुखदेव मन ही मन उसके भाई से रंजिश रखे हुए था.

ये भी पढ़ें-पानीपत: अस्पताल की आंठवी मंजिल से गिरा वैल्डर, मौके पर मौत

सात फरवरी की रात को लगभग 10 बजे सुखदेव सिंह उसके भाई को बुलाकर ले गया. सुखदेव ने अपने 4-5 साथियों को भी बुला लिया था. वे सभी उसके भाई को कोटेला मार्केट वाली सुनसान गली में ले गये.

उसके साथियों ने उसके भाई को पकड़कर नीचे गिरा लिया और सुखदेव ने अपने साथी से चाकू लेकर उसके भाई पर वार किया. इस हमले में घायल गुरमीत की बाद में मौत हो गई थी. इसी मामले में फरार चल रहे आरोपी सुखदेव को अब गिरफ्तार किया गया है.

ये भी पढ़ें:हिसार: गांव खानपुर में ट्रैक्टर चुरा ले गए चोर, CCTV में कैद वारदात

ABOUT THE AUTHOR

...view details