पानीपत: थाना चांदनी बाग पुलिस ने हत्या के मामले में चल रहे फरार आरोपी सुखदेव निवासी प्रजापत नगर खटीक बस्ती पानीपत को गुरुवार को गिरफ्तार किया है. आरोपी को न्यायालय में पेश करके दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है.
बीती 8 फरवरी को शिकायतकर्ता सन्नी निवासी शास्त्री कॉलोनी खटीक बस्ती पानीपत ने एक शिकायत दर्ज कराई थी कि करीब 15 दिन पहले उसके छोटे भाई गुरमीत सिंह का सुखदेव के साथ झगड़ा हुआ था. उसी दिन से सुखदेव मन ही मन उसके भाई से रंजिश रखे हुए था.
ये भी पढ़ें-पानीपत: अस्पताल की आंठवी मंजिल से गिरा वैल्डर, मौके पर मौत