हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

पानीपत में अवैध कॉलोनी पर चला प्रशासन का पीला पंजा - पानीपत अवैध कॉलोनी पर जेसीबी चली

पानीपत में नगर निगम ने अवैध कॉलोनी पर पीला पंजा चलाया. इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद रही. नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि अवैध निर्माण को लेकर लगातार लोगों को जागरूक किया जा रहा है. लेकिन लोग अवैध जगह पर निर्माण कर रहे हैं.

Municipal corporation took action on illegal colony in Panipat
पानीपत में अवैध कॉलोनी पर चला प्रशासन का पीला पंजा

By

Published : Nov 7, 2020, 1:28 PM IST

पानीपत:हरिनगर इलाके में नगर निगम द्वारा अवैध कॉलोली पर पीला पंजा चलाया. बताया जा रहा है कि ये कार्रवाई नगर निगम और सीएम फ्लाइंग की संयुक्त टीम द्वारा की गई. प्रशासन के अधिकारियों ने जेसीबी की सहायता से अवैध कॉलोनी में बने मकानों को धरासाही कर दिया. जिसके बाद आस-पास के इलाके में हड़कंप मच गया. इस दौरान भारी पुलिस बल भी मौजूद रहा.

मकान मालिकों ने प्रशासन की कार्रवाई पर रोष जताया है. उनका कहना है कि बिना नोटिस दिए उनके घरों पर जेसीबी मशीन चला दी गई. जिसके चलते कॉलोनी के लोगों में रोष है. मकान मालिकों का कहना हैल कि कॉलोनी काटने वालों लोगों का कहना था कि ये वैध कॉलोनी हैय जहां आपको कोई परेशानी नहीं होगी. लेकिन आज उनके घरों को तोड़ दिया गया है.

पानीपत में अवैध कॉलोनी पर चला प्रशासन का पीला पंजा

वहीं नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि बार-बार शिकायत मिल रही थी. जिस के आधार पर कार्रवाई की गई है. उन्होंने बताया कि समय-समय इस तरह की कार्रवाई की जाती है. उनका कहना है कि अवैध निर्माण को लेकर लगातार लोगों को जागरूक किया जा रहा है. लेकिन इसके बाद भी लोग अवैध कॉलोनियों में जगह लेकर घर बना रहे हैं.

ये भी पढ़ें:हरियाणा पंचायती राज में महिलाओं की 50 फीसदी भागीदारी, विधानसभा में बिल पास

ABOUT THE AUTHOR

...view details