हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

पानीपत: दिल्ली मदरसे से लौटे मां और बेटा मिले कोरोना पॉजिटिव - पानीपत कोरोना केस

पानीपत में दो और नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. यहां दिल्ली मदरसे से लौटे मां और बेटा कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

पानीपत कोरोना
पानीपत कोरोना

By

Published : Apr 24, 2020, 8:12 AM IST

Updated : May 17, 2020, 1:24 PM IST

पानीपत: कोरोना वायरस के मामले पानीपत में फिर से सामने आने के बाद प्रशासन की चिंता बढ़ गई है. दिल्ली के मदरसे से पानीपत आए दो लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं. सनोली रोड स्थित धूप सिंह नगर में रहने वाली 35 वर्षीय महिला अपने 15 वर्षीय बेटे को वीरवार को दिल्ली के मदरसे से लेकर आयी थी.

महिला का बेटा दिल्ली मदरसे में पढ़ता है. जिसे लेने के लिए मां दिल्ली गई थी. दोनों में कोरोना के लक्षण पाए जाने के बाद टेस्ट के लिए सैंपल भेजे गए थे. देर रात दोनों की रिपोर्ट आने के बाद सीएमओ ने दोनों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि की है.

ये भी पढ़ें-गुरुग्राम में अब 24 इलाके कंटेनमेंट जॉन घोषित

वहीं कोरोना पॉजिटिव इन मरीजों के परिवार में 5 सदस्य हैं जिन्हें क्वारंटीन कर दिया गया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए आस-पास के एरिये को पुलिस ने पूरी तरह से सील कर दिया है.

वहीं पानीपत के अस्पताल में एक साथ 2 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आने से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है. इससे पहले पानीपत में कोरोना के पांच पॉजिटिव मरीज थे जो सभी ठीक हो चुके हैं. लेकिन अब पानीपत में कोरोना के 2 पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद सख्ती और बढ़ाई जा सकती है.

ये भी पढ़ेंः-हरियाणा में एक्टिव के केसों की संख्या 100 के नीचे, अबतक 170 हुए ठीक

Last Updated : May 17, 2020, 1:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details