पानीपत: कोरोना वायरस के मामले पानीपत में फिर से सामने आने के बाद प्रशासन की चिंता बढ़ गई है. दिल्ली के मदरसे से पानीपत आए दो लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं. सनोली रोड स्थित धूप सिंह नगर में रहने वाली 35 वर्षीय महिला अपने 15 वर्षीय बेटे को वीरवार को दिल्ली के मदरसे से लेकर आयी थी.
महिला का बेटा दिल्ली मदरसे में पढ़ता है. जिसे लेने के लिए मां दिल्ली गई थी. दोनों में कोरोना के लक्षण पाए जाने के बाद टेस्ट के लिए सैंपल भेजे गए थे. देर रात दोनों की रिपोर्ट आने के बाद सीएमओ ने दोनों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि की है.
ये भी पढ़ें-गुरुग्राम में अब 24 इलाके कंटेनमेंट जॉन घोषित